Advertisement
मैदान की मिट्टी कटाई से खेलप्रेमी आक्रोशित
गांव के युवा व खेलप्रेमी अधिकारी से करेंगे शिकायत डुमरांव : कहते हैं कि गांव में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सरकार कई योजनाएं चला रखी हैं, जो देखने को भी मिलती है, लेकिन पंचायत में ठीक विपरीत है. पोखर व खेल मैदान को प्रशासन द्वारा काट कर उनके अस्तित्व को खत्म किया जा रहा है. […]
गांव के युवा व खेलप्रेमी अधिकारी से करेंगे शिकायत
डुमरांव : कहते हैं कि गांव में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सरकार कई योजनाएं चला रखी हैं, जो देखने को भी मिलती है, लेकिन पंचायत में ठीक विपरीत है. पोखर व खेल मैदान को प्रशासन द्वारा काट कर उनके अस्तित्व को खत्म किया जा रहा है.
गांव में अधिकतर युवा व बुद्धिजीवी वर्ग के हैं, जो पोखर व खेल मैदान पहुंच चहलकदमी कर अपने स्वास्थ्य को बेहतर करते हैं, तो वहीं कुछ युवा वर्ग क्रिकेट व फुटबाॅल से अपने सेहत के साथ अपने गांव का नाम रोशन करने के प्रयासर करते है़ं बिहार सरकार भी पंचायत के गांवों में पोखर खुदाई व खेल मैदान निर्माण को लेकर कई योजनाएं बना रखी है, पर डुमरांव में इसका असर ठीक उलट हो गया है.
क्या कहते हैं खेलप्रेमी
खेलप्रेमी छोटू सिंह, अविनाश सिंह, रोबिन सिंह, सद्दाम खां, राजीव राज, भुटेली यादव, अमित मिश्रा, चेतन पांडेय आदि कहते हैं कि पोखर के चारों किनारे जेसीबी से इतना मिट्टी काट दिया गया है कि वहां गंदे व अन्य समाग्री गिरने पर निकालने के लिए कोई अंदर नहीं जाता़
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीण युवा रीशु सिंह, राहुल सिंह, पवन सिंह, पिंटू सिंह, अमरेश सिंह, सबरान मंसूरी, नागेश्वर सिंह, सबलु सिंह कहते हैं कि पिछले साल ही वैसे ही गड्ढे में डूब कर गांव की एक लड़की की मौत हो गयी थी. बावजूद कोई इस पर पहल करना मुनासिब नहीं समझा. पोखर व खेल मैदान के अस्तित्व बचाने को लेकर अंचलाधिकारी व अनुमंडलाधिकारी से गुहार हमलोग लगायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement