बक्सर : बक्सर जिले में मैट्रिक के परीक्षार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन एमपी हाइस्कूल और इंदिरा हाइस्कूल में किया जायेगा, जिसमें परीक्षकों का चयन कर लिया गया है और 70 से 75 फीसदी परीक्षकों ने अपना योगदान भी दे दिया है. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि एमपी हाइस्कूल में 271 परीक्षकों का चयन किया गया है और यहां पर कॉपियों का मूल्यांकन 8 अप्रैल से शुरू होगा.
यहां केंद्र पर 13 सीसी टीवी कैमरे लगाये गये हैं तथा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जैमर भी लगाया है. वहीं दूसरी ओर इंदिरा हाइस्कूल में करीब 400 परीक्षक शामिल होंगे, जिसमें 75 फीसदी परीक्षकों ने योगदान कर लिया है. यहां कॉपियों की जांच 6 अप्रैल से शुरू हो जायेगी. यहां भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11 सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाये गये हैं. यहां के सभी परीक्षक पांच अप्रैल तक निश्चित रूप से योगदान कर देंगे.