14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्ति केंद्र में अब तक 28 लोगों का हुआ इलाज

सोमवार को चार लोग आये, तीन अस्पताल में भरती बक्सर : सदर अस्पताल में चल रहे नशामुक्ति केंद्र में मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. अब तक 28 मरीजों का इलाज नशा मुक्ति केंद्र में हो चुका है, जबकि मरीजों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. एक अप्रैल से शराबबंदी के बाद शराब […]

सोमवार को चार लोग आये, तीन अस्पताल में भरती

बक्सर : सदर अस्पताल में चल रहे नशामुक्ति केंद्र में मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. अब तक 28 मरीजों का इलाज नशा मुक्ति केंद्र में हो चुका है, जबकि मरीजों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. एक अप्रैल से शराबबंदी के बाद शराब की लत पाल चुके लोग सड़क पर नजर आने लगे हैं. यह जानकारी देते हुए नशामुक्ति केंद्र के प्रभारी चिकित्सक केएन गुप्ता और डॉ राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को नशा सेवन के आदी करीब चार मरीज आये,
जिसमें बक्सर से 40 वर्षीय श्याम कुमार गुप्ता, डुमरांव के 30 वर्षीय राम चौधरी और इटाढ़ी के 40 वर्षीय लक्ष्मण डोम को इलाज के लिए सदर अस्पताल के नशामुक्ति केंद्र में भरती कराया गया है. वहीं, ब्रह्मपुर से आये डॉ असगर अली को प्रारंभिक चिकित्सा एवं दवाएं लिखे जाने के बाद घर जाने की अनुमति दे दी गयी.
ये सभी मरीज शराब के आदी थे. इन्हें बेचैनी और अन्य तरह की परेशानियां होने के बाद सदर अस्पताल लाया गया था. नशामुक्ति केंद्र के लिए बंगलुरू से प्रशिक्षण लेकर तीन डॉक्टर व कर्मी आये हैं, जिसमें डॉ चेतन कुमार, डॉ शैलेंद्र सिन्हा और मोहन कुमार शामिल हैं. ज्ञात हो कि नशामुक्ति केंद्रों को अब तक विशेष दवा उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है. हालांकि इसके लिए कर्मी सदर अस्पताल से भेजे गये थे, जिन्हें वापस लौटना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें