चौसा-मोहनिया मार्ग पर निकृष गांव के पास हुआ हादसा
Advertisement
मोहनिया से जा रहे थे मां कामाख्या देवी का दर्शन करने कार पलटी, आठ घायल
चौसा-मोहनिया मार्ग पर निकृष गांव के पास हुआ हादसा सभी घायल एक ही परिवार के बक्सर/चौसा : प्रखंड क्षेत्र के चौसा- मोहनिया मुख्य मार्ग स्थित निकृष गांव के पास मंगलवार की सुबह मोहनिया से चौसा की ओर आ रही एक लग्जरी कार अनियंत्रित हो खाई में पलट गयी. जिससे कार में सवार तीन महिलाओं समेत […]
सभी घायल एक ही परिवार के
बक्सर/चौसा : प्रखंड क्षेत्र के चौसा- मोहनिया मुख्य मार्ग स्थित निकृष गांव के पास मंगलवार की सुबह मोहनिया से चौसा की ओर आ रही एक लग्जरी कार अनियंत्रित हो खाई में पलट गयी. जिससे कार में सवार तीन महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गये.सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है जहां स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार कैमूर जिलेे के मोहनिया स्टेशन के निवासी जय किशोर सिंह का पूरा परिवार मंगलवार को अपनी निजी लग्जरी कार से यूपी के गाजीपुर जिला स्थित मां कामाख्या मंदिर में माता रानी के दर्शन के लिए जा रहे थे,
तभी मोहनिया चौसा मार्ग पर स्थित निकृष गांव के पास कार अनियंत्रित हो सड़क के किनारे खाई में पलट गयी और सभी लोग कार में घायल हो छटपटाने लगे. ग्रामीणों ने कार के शीशे तोड़ कर सभी को बाहर निकाला. निजी साधन से घायलों को चौसा पीएचसी इलाज के लिए लाया गया और उसके बाद सदर अस्पताल में लाकर भरती कराया गया. उक्त घटना में घायल निर्भय सिंह की 32 वर्षीया पत्नी रीना देवी,
जय किशोर सिंह की 60 वर्षीया पत्नी कमला देवी, विनोद सिंह की 28 वर्षीया पत्नी डिंपल देवी, धीरेंद्र सिंह का 35 वर्षीय पुत्र निर्भय सिंह, पंकज सिंह (37) वर्ष,पंकज सिंह का पांच वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार,पुत्री आदिती कुमारी (4वर्ष) तथा निर्भय सिंह का पांच वर्षीय पुत्र अभिनव कुमार सभी मोहनिया के रहनेवाले हैं. प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. कई घायलों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement