17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्साह. होली पर्व को लेकर बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

एके 47 पिचकारी की डिमांड ज्यादा मंड़ियों की दुकानों पर खरीदारों की लग रही भीड़ डुमरांव : ली पर्व को लेकर डुमरांव सहित अनुमंडल के अन्य क्षेत्रों के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है़ रेडिमेड, साड़ी, किराना, जूता-चप्पल की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगने लगी है़ वहीं, डुमरांव और टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन पर दूर-दराज […]

एके 47 पिचकारी की डिमांड ज्यादा

मंड़ियों की दुकानों पर खरीदारों की लग रही भीड़
डुमरांव : ली पर्व को लेकर डुमरांव सहित अनुमंडल के अन्य क्षेत्रों के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है़ रेडिमेड, साड़ी, किराना, जूता-चप्पल की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगने लगी है़ वहीं, डुमरांव और टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन पर दूर-दराज से आनेवाले लोग अपने घर से बाजारों में जाते दिखे. दुकानदारों ने बताया कि होली पर्व को लेकर लोगों की भीड़ धीरे-धिरे बढ़ने लगी है़ डुमरांव, कृष्णाब्रह्म व टुडीगंज बाजार में महिला-पुरुषों व युवक-युवतियों की दुकानों पर भीड़ जुट रही है. इसके साथ ही अबीर-गुलाल, रंग सहित नये परिधान लेने के लिए बच्चें खरीदारी करने के लिए बाजारों में पहुंचने लगे हैं.
पहली पसंंद बनी एके-47 : मंड़ियों में खिलौने के तौर पर बिक्री हो रही पिचकारियों में बच्चों की पहली पसंद एके-47 बनी है़ इसके अलावे विभिन्न खिलौनों में भी कई तरह के पिचकारियों की बिक्री हो रही है़ दुकानदार विनोद कुमार, विजय सेठ, राहुल प्रसाद बताते हैं कि इस बार नये तरीके का चाइनीज पिचकारियों में एके-47 की मांग अधिक है़ इस पिचकारी की कीमत 75 से 125 रुपये तक है़ इसमें खासियत है कि 150 एमएल से लेकर 250 एमएल तक एक साथ रंग भरे जा सकते है़ं
मुरार थाने में हुई शांति समिति की बैठक
चौगाईं. होली में शांति व सौहार्द बनाए रखने के लिए मुरार थाने में शांति समिति की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने की. इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने दोनों वर्गों के लोगों को पर्व को लेकर शांति बनाएं रखने के लिए अपील की़ इस अवसर पर दोनों वर्गों के गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें