ब्रह्मपुर में 11 करोड़ से बनेगा मल्टी स्टोरी भवन
Advertisement
डीएम ने कहा, जिले में कर्मियों व अधिकारियों के लिए बनेगा आवास
ब्रह्मपुर में 11 करोड़ से बनेगा मल्टी स्टोरी भवन बक्सर : जिले में आवास योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मियों एवं अधिकारियों के लिए आवास बनेगा. साथ ही ब्रह्मपुर प्रखंड कार्यालय मल्टी स्टोरी बनेगा. कार्यालय के साथ प्रखंड कर्मियों के रहने की व्यवस्था भी साथ-साथ रहेगी.चौसा गंगा पंप नहर का काम 60 प्रतिशत पूरा हो चुका […]
बक्सर : जिले में आवास योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मियों एवं अधिकारियों के लिए आवास बनेगा. साथ ही ब्रह्मपुर प्रखंड कार्यालय मल्टी स्टोरी बनेगा. कार्यालय के साथ प्रखंड कर्मियों के रहने की व्यवस्था भी साथ-साथ रहेगी.चौसा गंगा पंप नहर का काम 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है. एनएच 84 के अधिग्रहित जमीन की मुआवजा नये दर से मिलेगा, लेकिन दर का निर्धारण स्पष्ट नहीं है. जिले में इंटर की कदाचार मुक्त परीक्षा की तरह ही मैट्रिक की परीक्षा होगी.
नगर भवन का सौंदर्यीकरण होगा तथा जेल गेट के पास गंगा किनारे बनेगा आर्ट गैलरी. उक्त बातें गुरुवार को जिलाधिकारी रमण कुमार समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में अपने मासिक संवाददाता सम्मेलन में कहीं. डीएम ने कहा कि सरकारी कर्मियों एवं अधिकारियों के लिए सोन कैनाल के किनारे बांध पर आवास बनेगा, जिसमें एक साथ कर्मी व अधिकारी रहेंगे. इससे मुख्यालय से बाहर रहना कर्मियों व अधिकारियों के लिए आसान नहीं होगा. इसके साथ ब्रह्मपुर में लगभग 11 करोड़ की लागत से मल्टी स्टोरी भवन का निर्माण होगा, जिसमें निचले हिस्से में कार्यालय होगा और ऊपरी हिस्से में कर्मी व अधिकारी का निवास होगा.
नगर भवन का होगा सौंदर्यीकरण
नगर भवन का भी सौंदर्यीकरण होगा इसके लिए एक करोड़ 29 लाख का प्राक्कलन बना था,जिसमें 67 लाख की राशि प्राप्त हो चुकी है. इससे नगर भवन का सौंदर्यीकरण एवं मरम्मती का कार्य शीघ्र शुरू होगा. बहुप्रतिक्षित चौसा पावर प्लांट की 80 प्रतिशत राशि मुक्त कर दी गयी है. शेष राशि शीघ्र ही किसानों को मिलेगी. इसके साथ ही कंपनी द्वारा जमीन की मापी एवं डिमार्किंग शुरू कर दी गयी है. इसके पूर्ण होने के बाद जिला प्रशासन एनएच 84 की तरफ ध्यान देगा और फिर किसानों को देय चौगुना मुआवजा भी दिया जायेगा.
मैट्रिक की परीक्षा भी इंटर की तरह होगी कदाचारमुक्त
जिलाधिकारी रमण कुमार ने कहा कि इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न कराने के बाद अब मैट्रिक की परीक्षा को कदाचारमुक्त कराने की कवायद शुरू कर दी गयी है और इसके लिए एक हजार वीक्षकों को नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में स्वच्छ भूमिका निभानेवाले वीक्षकों को बिहार दिवस पर सम्मानित भी किया जायेगा. साथ ही नगर भवन में विद्यालयों के शिक्षकों को भी शपथ दिला कर पढ़ाई को बेहतर बनाने की कोशिश की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement