फफदर मोड़ के समीप झाड़ी से मिला शव, लाश से निकल रही थी दुर्गंध
Advertisement
गायब ट्रैक्टरचालक का शव सातवें दिन मिला
फफदर मोड़ के समीप झाड़ी से मिला शव, लाश से निकल रही थी दुर्गंध डुमरांव/चौगाई : बुधवार को प्रखंड के फफदर मोड़ व ओझा बरांव सड़क के किनारे कटेली झाड़ी में ट्रैक्टरचालक विध्याशंकर प्रसाद का शव पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया. शव के मिलते ही चालक के परिजनों के बीच मातमी हाहाकार मच […]
डुमरांव/चौगाई : बुधवार को प्रखंड के फफदर मोड़ व ओझा बरांव सड़क के किनारे कटेली झाड़ी में ट्रैक्टरचालक विध्याशंकर प्रसाद का शव पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया. शव के मिलते ही चालक के परिजनों के बीच मातमी हाहाकार मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है़ बता दें कि मंगलवार को कांड के अनुसंधान में मृतक के घर पहुंचे डीएसपी कमलापति सिंह ने चालक के खोजबीन करने व अनुसंधान में तेजी लाने की हिदायत स्थानीय पुलिस को दी थी़ परिजनों ने एक सप्ताह पूर्व चालक के अपहरण होने का मामला थाने में दर्ज कराया था़
मामले को दर्ज कर पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दी थी. हालांकि स्थानीय पुलिस के इस कार्रवाई से चौगाई के नावडीह मोहल्ले के लोगों के बीच आक्रोश पनप रहा था़ लोगों का कहना था कि पुलिस तत्परता दिखाती, तो चालक की जान बच सकती थी़ गिरफ्तारी व राज खुलने से बचने के लिए अपराधियों ने युवक को मौत की नींद सुला दी.
गौरतलब हो कि चौगांई गांव के नावाडीह मुहल्ले के रामकेश्वर प्रसाद के 25 वर्षिय शादी-शुदा पुत्र से मिलने के लिए बगेन थाना क्षेत्र के बगेन गांव के दलित परिवार की एक शादी-शुदा युवती उसके घर मिलने आयी थी और घर से चालक को बुला कर ले गयी थी, लेकिन रात दस बजे तक चालक जब अपने घर वापस नहीं लौटा, तो घरवाले उसको खोजने लगे और उसके मोबाइल पर संपर्क साधा, तो मोबाइल बंद मिला, जिससे घरवालों की चिंता बढ़ गयी़ इस विषय को ले पिता रामकेश्वर प्रसाद ने मुरार थाने में बेटे के अपरहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement