Advertisement
शार्टकट के चक्कर में दो की मौत
संवाददाता,बक्सर जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए शार्ट कट के चक्कर में गुरुवार की सुबह जासो गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत हो गयी. हादसे में बाइक सवार एक अन्य बाल-बाल बच गया. हादसे के दौरान बाइक पुल से नीचे गिर कर क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद […]
संवाददाता,बक्सर
जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए शार्ट कट के चक्कर में गुरुवार की सुबह जासो गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत हो गयी. हादसे में बाइक सवार एक अन्य बाल-बाल बच गया. हादसे के दौरान बाइक पुल से नीचे गिर कर क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. बाद में जीआरपी ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है उल्लेखनीय है कि डुमरांव से नदांव होते हुए बाइक सवार जिला मुख्यालय पहुंचते हैं. रेलवे लाइन से होकर गुजरने के क्रम में हादसे की आशंका बनी रहती है. बावजूद इसके शार्ट कट रास्ते से लोगों का आना-जाना जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को जितवा डिहरी गांव निवासी सुरेंद्र यादव, ददन यादव और धवही गांव निवासी मुन्ना यादव टीवीएस बाइक पर सवार होकर बक्सर की ओर आ रहे थे. नदांव रेलवे गुमटी से लाइन के किनारे से तीनों बाइक सवार बक्सर की ओर आ रहे थे. इसी बीच आरा की ओर से बक्सर जा रही 565 डीएमयू ट्रेन की चपेट में बाइक सवार आ गये. ट्रेन की चपेट में आने से सुरेंद्र यादव, मुन्ना यादव की मौके पर मौत हो गयी. और बाइक ट्रेन की टक्कर से पुल के नीचे गिर कर क्षतिग्रस्त हो गयी. बाइक सवार ददन यादव की इस हादसे में जान बच गयी. ददन की पहचान पर मृतक की शिनाख्त हुई. घटना की खबर फैलते ही मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गये.लोगों का कहना है कि रेलवे ट्रैक और पतला रास्ता एकदम सटा हुआ है. ऐसे में हादसा होने की आशंका बनी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement