बक्सर : जिला अनुश्रवण व निगरानी समिति की बैठक में सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने बुधवार को जिले में धान की खरीद की स्थिति पर चिंता जतायी और कहा कि लक्ष्य हर हाल में पूरा हो और किसानों की समस्या को दूर किया जाए. ग्रामीण विकास योजनाओं, जिला स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य सेवाओं व अन्य कई कमिटियों के साथ उन्होंने अलग-अलग समीक्षा की. सदर अस्पताल की बदहाली दूर करने व दवाओं की कमियों को हर हाल में खत्म करने का निर्देश भी उन्होंने सिविल सर्जन को दिया. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी रमण कुमार ने की,
जिसमें डीडीसी मोबिन अली अंसारी समेत सभी विभागों के अधिकारी शामिल थे. सांसद ने जिले में चल रही स्वच्छता अभियान व स्वच्छ भारत मिशन को लेकर विस्तार से चर्चा की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता का जो संदेश दिया है, उससे पूरे देश में उत्साह है.
15 से भूकंप सुरक्षा सप्ताह, किला मैदान से निकलेगी रैली : बक्सर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भूकंप सुरक्षा सप्ताह को लेकर बैठक की गयी, जिसमें 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए एक आपदा प्रबंधन की टीम का भी गठन करने तथा लोगों में जागरूकता पैदा करने का निर्णय लिया गया. यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रमण कुमार ने बताया कि 15 जनवरी को भूकंप सुरक्षा सप्ताह पर किला मैदान से रैली निकाली जायेगी.
साथ ही नगर भवन में 16 जनवरी को कार्यशाला आयोजित की जायेगी, जिसमें जनप्रतिनिधि, मीडिया एवं आंगनबाड़ी सेविकाएं शामिल होंगी. 17 जनवरी को थाना स्तर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा और फिर 18 जनवरी को मॉक ड्रिल करायी जायेगी. 19 जनवरी को भूकंप को लेकर केंद्रीय कारा के कैदियों को जागरूकता अभियान से जोड़ा जायेगा तथा 20 जनवरी को विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता रैली निकाली जायेगी. 21 जनवरी को भूकंप सुरक्षा से संबंधित विचार गोष्ठी और मॉक ड्रील के बाद कार्यक्रम का समापन भी किया जायेगा.