हत्याकांड में छोटू ने गोली मारने की बात स्वीकारीसभी अपराधियों ने कहा कि जमीन विवाद के कारण की गयी हत्यापूछताछ में हुआ खुलासा, आज को भी होगी पूछताछ बक्सर. चुरामनपुर पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर पांडेय उर्फ झम्मन पांडेय की हत्या में नामजद किये गये पांच आरोपितों में से चार आरोपितों को पुलिस ने दो दिनों के रिमांड पर लिया था, जिसमें अभियुक्तों ने अपराध कबूल कर लिया. अभियुक्तों ने पुलिस के सामने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा कि जमीन विवाद समेत अन्य विवादों के कारण सबों ने मिल कर हत्याकांड को अंजाम दिया. इस हत्याकांड में सबसे अंत में न्यायालय में आत्मसमर्पण करनेवाले छोटू मिश्रा ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकार कर लिया कि उसने ही पैक्स अध्यक्ष को गोली मारी थी. उसने दो गोली मारी, जिससे पैक्स अध्यक्ष ने दम तोड़ दिया. जिले के पुलिस कप्तान उपेंद्र कुमार शर्मा और बक्सर नगर के डीएसपी शैशव यादव ने इस बात का खुलासा कि छोटू मिश्रा ने एक अपराधी से पिस्तौल 26 हजार रुपये में खरीदी थी, वह 9 एमएम की पिस्तौल थी, जिससे हत्या की गयी. हत्या के बाद पिस्तौल को गंगा नदी में फेंक दिया गया.हालांकि छोटू मिश्रा ने जिस अपराधी का नाम पिस्तौल खरीदने में लिया है, वह अपराधी अब जीवित नहीं बचा है. चर्चा में रही पत्रकार विवेक सिन्हा की हत्या में संलिप्तता से फिलहाल अपराधियों ने और चुरामनपुर पंचायत के मुखिया पति शिवजी पांडेय ने इनकार किया है और कहा है कि उस समय संलिप्तता के कारण पुलिस ने काफी खोजबीन की थी और उनकी गाड़ी को भी चेक किया गया था, मगर संलिप्तता सामने नहीं आयी थी. पुलिस कप्तान ने कहा कि इस मामले में संलिप्तता को लेकर पुलिस जांच करेगी और जरूरत पड़ी, तो फाइलें फिर से खोली जायेंगी. ज्ञात हो कि पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड में औद्योगिक थाना की पुलिस ने चुरामनपुर के मुखिया पति शिवजी पांडेय, घनश्याम पांडेय, शेखर पांडेय, छोटू मिश्रा को दो दिनों के रिमांड पर लिया है. गुरुवार को फिर पूछताछ सभी अपराधियों से की जायेगी, ताकि अन्य कांडों में संलिप्तता का पता चल सके.
BREAKING NEWS
हत्याकांड में छोटू ने गोली मारने की बात स्वीकारी
हत्याकांड में छोटू ने गोली मारने की बात स्वीकारीसभी अपराधियों ने कहा कि जमीन विवाद के कारण की गयी हत्यापूछताछ में हुआ खुलासा, आज को भी होगी पूछताछ बक्सर. चुरामनपुर पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर पांडेय उर्फ झम्मन पांडेय की हत्या में नामजद किये गये पांच आरोपितों में से चार आरोपितों को पुलिस ने दो दिनों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement