यात्रियों को हुई परेशानी
Advertisement
एक साथ पांच ट्रेनों के रद्द होने से
यात्रियों को हुई परेशानी बक्सर : मंगलवार को मुगलसराय की ओर जानेवाली पांच ट्रेनों का परिचालन ठप रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सिकंदराबाद,अमृतसर, दिल्ली समेत अन्य बड़े स्टेशनों तक जानेवाली ट्रेनें रद्द रहीं, जिससे यात्रियों को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक 12792, दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस,14056 ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस,13297 […]
बक्सर : मंगलवार को मुगलसराय की ओर जानेवाली पांच ट्रेनों का परिचालन ठप रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सिकंदराबाद,अमृतसर, दिल्ली समेत अन्य बड़े स्टेशनों तक जानेवाली ट्रेनें रद्द रहीं, जिससे यात्रियों को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक 12792, दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस,14056 ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस,13297 जनसधारण एक्सप्रेस,12303 पूर्वा एक्सप्रेस और 13413 फरक्का एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन ठप रहा.
इस दौरान रेल सफर लोगों के लिए काफी कष्टदायक रहा.मुगलसराय की ओर जानेवाले यात्रियों को स्टेशन पर घंटों ट्रेनों के इंतेजार में बैठना पड़ा. रद्द ट्रेनों के सफर करने आये यात्रियों को दूसरे ट्रेनों का सहारा लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा. इस दौरान यात्रियों की भारी भीड़ पूछताछ केंद्र पर देखने को मिली.कई यात्री ट्रेनों के रद्द रहने के कारण अपने सफर को स्थगित कर दिये और घर वापस चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement