बक्सर : अन्य जगहों की तरह बक्सर में भी मकर संक्रांति के अवसर पर नगर स्थित सेंट्रल जेल के पास त्रिमुहानी के गंगा रेत पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जहां एक दिवसीय तरंग कार्यक्रम में पतंगबाजी का आयोजन किया जायेगा. आयोजन में सबसे आकर्षक पतंग एवं पतंग उड़ाने व काटने में अव्वल पतंगबाज को सम्मानित किया जायेगा.
नये साल में नौ को उच्च विद्यालय के प्रांगण में बक्सर एवं डुमरांव की व्यवस्था की सुदृढ़ीकरण पर सिविल सोसाइटी के लोगों के साथ विचार-विमर्श किया जायेगा. इसमें नगर के सभी समाज के लोगों यथा चिकित्सक, व्यवसायी, निवासी, चयनित जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जायेगा. उनके व्यवस्था पर सुझाये गये विचारों को भी शामिल किया जायेगा. साथ ही गणतंत्र दिवस को सभी प्रखंडों में कार्यक्रम मनाने का निर्देश दिया गया.
जिले में महर्षि विश्वामित्र महोत्सव के साथ ब्रह्मपुर में ब्रह्मपुर महोत्सव मनाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है. इसके लिए सरकार द्वारा राशि भी निर्धारित कर दी गयी है. उक्त बातें जिलाधिकारी रमण कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं.वहीं, इंटर व मैट्रिक परीक्षा को लेकर भी डीएम ने चर्चा की और कहा, हर हाल में परीक्षाएं कदाचारमुक्त होनी चाहिए़
संवाददाता सम्मेलन में जिले के अन्य विभागों के पहुंचे अधिकारियों ने अपने विभाग में हो रहे नये कार्यों की जानकारी दी. विद्युत सप्लाइ कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं, जिसके तहत रेवेन्यू लिंक सप्लाइ स्कीम की शुरुआत होनी है.
जिसमें रेवेन्यू के अनुसार विद्युत सप्लाइ जुड़े ग्रिड से मिलेगा. बिल का जितना भुगतान उपभोक्ताओं द्वारा प्राप्त होगा, उसी के अनुरूप उस क्षेत्र को बिजली मुहैया करायी जायेगी. वहीं, बाढ़ नियंत्रण के तहत जिले के चार जगहों पर कटाव निरोधक कार्य शुरू हो गये हैं.आइसीडीएस विभाग द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए एण्ड्रायड फोन उपलब्ध कराया जा रहा है.
अब लालकार्ड धारियों को राशन प्राप्त नहीं होगा : सप्लाइ विभाग के मुताबिक सरकार की अन्नपूर्णा योजना जो दो साल पहले बंद हो गयी थी उसे पुन: शुरू किया गया है. जिसके तहत अब लाभुकों को छह किलोग्राम चावल एवं चार किलोग्राम गेहूं प्राप्त हो सकेगा. जिले में जन वितरण प्रणाली की दुकानों को जिसकी प्रक्रिया पूर्व में किया गया था, उसे पूरा कर लिया जायेगा. साथ ही कहा कि अब लालकार्ड धारियों को राशन प्राप्त नहीं होगा.
जिला सहायक सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि जिले में 85 मीटरिक टन की खरीदारी अब तक की जा सकी है. डाटा बेस के हवाला पर जिलाधिकारी ने कहा कि बहाना नहीं चलेगा, गलती आप लोगों की है. इसलिए किसानों से हर हाल में धान की खरीदारी की जानी चाहिए. उत्पाद विभाग के उपाधीक्षक ने कहा कि एक अप्रैल से देसी शराब पर पूर्ण प्रतिबंध होगा. डीएम ने 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर अलग से बैठक की. जिसमें झांकी, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर स्थानीय संगठनों बात करने को कहा.