बक्सर : सदर अस्पताल में इन दिनों एंबुलेंस की सेवाएं समाप्त है. इससे सक्रिय हुए निजी एंबुलेंस सेवादाताओं द्वारा मरीजों के परिजनों का शोषण जारी हो गया है. इसको देखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस की सेवाएं रोस्टर बना कर आठ बजे से दूसरे दिन आठ बजे सुबह तक लेने का निर्णय लिया गया.
अब सदर अस्पताल में एक एंबुलेंस की सेवा प्रतिदिन नियमित मिलेगी. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ ब्रज कुमार सिंह ने कहा कि वैकल्पिक तौर पर रोटेशन वाइज सभी पीएचसी से बारी-बारी एंबुलेंस की सेवा सदर अस्पताल द्वारा ली जायेगी. साथ ही सदर अस्पताल के एंबुलेंस की मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करा लिया जायेगा. इसकी प्रक्रिया जारी है.