डुमरांव़ : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत धरीक्षणा कुंवरी महाविद्यालय में सोमवार को इंटर का फाॅर्म भरने को लेकर छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही़ छात्र-छात्राओं ने कॉलेज से चलान कटाने के बाद प्रखंड मुख्यालय के समीप केनरा बैंक में चलान जमा को लेकर पहुंचे,जहां अहले सुबह से बैंक के बाहर छात्रों की लंबी कतार लगी रही़ छात्र विवेक कुमार, शिव प्रकाश, श्रवण कुमार, उत्तम कुमार सिंह ने बताया कि बैंक के द्वारा कार्य तेजी से नहीं करने से बाहर लंबी लाइन लगी है़
वहीं, बैंक प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि बैंक में मुझे लेकर मात्र तीन ही लोग हैं, जिससे छात्रों को परेशानी हो रही है. इंटर फॉर्म भरने को लेकर बीसी टू-1101 रुपये, बीसी वन- 736 रुपये और सामान्य 1011 रुपये का बैंक में चलान जमा हो रहा था़ कॉलेज प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पांच जनवरी तक फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि है़
इसके बाद विलंब शुल्क के साथ फाॅर्म भरा जायेगा़ वहीं, दूसरी तरफ सुमित्रा महिला काॅलेज, राज हाइस्कूल, सीपीएसएस हाइस्कूल, महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय के अलावे इंटर कॉलेज में इंटर फाॅर्म भरने को लेकर छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही़