डुमरांव : बुधवार की देर रात हार्वेस्टरचालक 25 वर्षीय युवक दीपक पासवान की हत्या से पूरा गांव दुखी है. कल तक गांव के युवा जहां, नववर्ष की तैयारी में जुटे थे़ आज उस गांव में हर तरफ मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है़ घरवाले बताते हैं कि दीपक बुधवार की शाम करीब सात बजे घर से बाहर निकला था़.
रात्रि प्रहर घर नहीं पहुंचने पर परिजनों की चिंता बढ़ गयी़ हालांकि पिता निंश्चित थे कि हार्वेस्टर के कामों को लेकर बेटा कही व्यस्त होगा़ देर रात तक जरूर लौटेगा़ मां-बाप को क्या पता की बेटा दुनिया से ही चल बसा है़ सुबह में जब हत्या की खबर मिली, तो परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया.
पत्नी की उजड़ गयी दुनिया : मृतक अपनी पत्नी गुड़िया देवी से वापस लौट कर खाना खाने की बात कह घर से निकला था़ सुबह में जब मनहूस खबर मिली, तो गुड़िया की दुनिया ही उजड़ गयी़ वर्ष 2014, में मृतक की धूमधाम से शादी अरियांव में हुई थी. दीपक की छह माह की एक लड़की है़ इस खबर के बाद पत्नी की हालत बिगड़ गयी है़ अपने पति के खोने के बाद गुडि़या बेसूध पड़ी है़ वहीं, परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं.
रसोइयां हैं पिता : एकौनी के कन्या मध्य विद्यालय में मृतक के पिता जगबली पासवान रसोइया के काम करते हैं. गरीबी में जीवन-बसर करनेवाले परिवार में अब भोजन के लाले पड़ गये हैं. पिता बताते हैं कि तीन भाई व चार बहनों में दीपक सबसे बड़ा था़ बेटे के कमाई से ही घर का चूल्हा आसानी से जलता था़ ग्रामीण बताते हैं कि दीपक मिलनसार व हसमुंख विचार का था. गांव में किसी से इसकी अदावत नहीं थी.
क्या कहती है पुलिस : डीएसपी कमलापति सिंह की मानें, तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अनुसंधान के बाद ही खुलासा हो सकता है़ घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों की टोह में पुलिस लगी है़ छापेमारी दस्ता का गठन किया गया है़
इन बिंदुओं पर होगी जांच : मृतक शराब का सेवन करता था या नहीं, शराब के दौर में कौन-कौन लोग थे शामिल, किसके बुलावे पर बधार में पहुंचा था युवक, मृतक का किसके साथ थी अदावत, पैसों के लेन-देन का मामला.