चौसा : जिलाधिकारी रमण कुमार के द्वारा चौसा प्रखंड व अंचल कार्यालय का मंगलवार को किये गये निरीक्षण के दौरान दिये गये कार्यों का दायित्व के साथ निर्वहन नहीं करने पर प्रखंड कार्यालय के नाजिर राजू प्रसाद को निलंबित कर दिया गया और बीडीओ अरविंद कुमार सिंह को निलंबित नाजिर के विरूद्ध प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया गया.
Advertisement
लापरवाह बीडीओ व नाजिर निलंबित
चौसा : जिलाधिकारी रमण कुमार के द्वारा चौसा प्रखंड व अंचल कार्यालय का मंगलवार को किये गये निरीक्षण के दौरान दिये गये कार्यों का दायित्व के साथ निर्वहन नहीं करने पर प्रखंड कार्यालय के नाजिर राजू प्रसाद को निलंबित कर दिया गया और बीडीओ अरविंद कुमार सिंह को निलंबित नाजिर के विरूद्ध प्रपत्र क गठित […]
चौसा प्रखंड व अंचल के बड़ा बाबुओं को 15 दिनों के अंदर दिये गये दायित्वों के तहत कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. चौसा के अंचलाधिकारी को विभागीय मुख्यालय में पदास्थापन करने का अनुरोध प्रधान सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार से किया गया है, क्योंकि वे फील्ड ऑफिसर के रूप में कार्य करने के योग्य नहीं हैं.
अंचल कार्यालय के लिपिक अमित कुमार मिश्रा को बगैर सूचना कार्यालय से गायब पाये जाने पर वेतन बंद कर सीओ को प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया गया. उपरोक्त कार्रवाई पूर्व के निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों का अनुपालन नहीं होने, कार्य के प्रति रुचि का अभाव, प्रशासनिक दक्षता की कमी,
पदीय दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं करने पर की गयी है. डीएम ने कहा कि जिस ब्लॉक व अंचल के कर्मी अथवा पदाधिकारी दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करेंगे, तो उन पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement