13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार दो दहेज हत्याओं से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस सकते में

लगातार दो दहेज हत्याओं से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस सकते में पहली दहेज हत्या में पुलिस कर रही छापेमारी, आरोपित फरारडुमरांव. सिमरी प्रखंड में दो दिनों के अंदर दहेज लोभियों द्वारा इंसानियत को तिलांजलि देकर अलग-अलग गांवों में दो विवाहिताओं की हत्या कर दी गयी. इन हत्याओं के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. […]

लगातार दो दहेज हत्याओं से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस सकते में पहली दहेज हत्या में पुलिस कर रही छापेमारी, आरोपित फरारडुमरांव. सिमरी प्रखंड में दो दिनों के अंदर दहेज लोभियों द्वारा इंसानियत को तिलांजलि देकर अलग-अलग गांवों में दो विवाहिताओं की हत्या कर दी गयी. इन हत्याओं के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. सोमवार को हुई तिलकराय के हाता में केशोपुर में दो लाख रुपये दहेज के लिए की गयी रूबी देवी की हत्या के मामले में अबतक गिरफ्तारी नहीं हुई है कि मंगलवार की सुबह सिमरी के दुधीपट्टी निवासी रामापति खरवार के दरवाजे के समीप गोशाला में विवाहिता माया की हत्या कर दी गयी. सोमवार को इसी थाने के केशोपुर गांव में दहेज को लेकर दीपक साह ने अपने परिजनों के साथ मिल कर पत्नी की हत्या कर दी थी़ अभी पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा भी नहीं पायी थी कि माया की हत्या की खबर क्षेत्र में फैल गयी. वहीं, लगातार दो हत्याओं के बाद स्थानीय पुलिस के भी होश उड़ गये हैं. देखरेख के अभाव में कई संसाधन बेकारसफाई को लेकर नगर पर्षद लापरवाह कैसे बने स्वच्छ व स्वस्थ डुमरांवकैंपेक्टर मशीन नप की सड़कों के लिए उपयुक्त नहींफोटो संख्या-04-नप में बेकार पड़े संसाधन. डुमरांव़ कैंपेक्टर मशीन, जेसीबी, ट्रैक्टर, छोटा जेसीबी सहित कई संसाधन नगर पर्षद के बाहर देखरेख के अभाव में नप कार्यालय व राज अस्पताल परिसर के अंदर बेकार हो रहे हैं. सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर पूर्व नप बोर्ड द्वारा करीब 66 लाख की कैंपेक्टर मशीन की खरीदारी की गयी थी़ नगर की सड़कों पर कैंपेक्टर मशीन कुछ देखने को मिली, लेकिन आज मशीन राज अस्पताल परिसर में शोभा बढ़ा रही है़ खड़ी मशीन से असामाजिक तत्वों ने बैट्री को गायब कर दिया है. मशीन काफी दिनों तक झाड़ी के बीचों-बीच खड़ी रही, जिससे कई जगहों पर जंग लग गये हैं. वहीं, जेसीबी, ट्रैक्टर, रोबोट कूड़ा उठानेवाली मशीन, फांगिग मशीन सहित कई संसाधन देखरेख के अभाव में बदहाली के स्थिति में हैं. वहीं, सड़कों पर लगीं सोडियम लाइटें मामूली खराबी के कारण बंद पड़ी हैं. दीपावली में इन लाइटों की मरम्मत करायी गयी थी, लेकिन फिर ये बंद पड़ी हैं. नप संसाधन खरीदारी में आगे रहता है, लेकिन मेंटेंशन को लेकर तत्पर नहीं रहता, अगर मेंंटेंशन पर कोई प्लान तैयार हो, तो अच्छी खासी रकम भी नप की बचेगी और शहर भी चकाचक दिखेगा. क्या कहते हैं चेयरमैनचेयरमैन मोहन मिश्रा कहते हैं कि संसाधन रख-रखाव को लेकर बोर्ड में प्रस्ताव लाया जायेगा, जिससे नप में उपस्थित संसाधन बेहतर हो सके़ं वहीं, नगर में व्याप्त गंदगी होने को लेकर कहा कि हमारी प्राथमिकता स्वच्छ व स्वस्थ डुमरांव की है, लेकिन इसमें नगरवासियों को भी सहयोग करना होगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें