संवाददाता,पटना
बक्सर के पुलिस अधीक्षक बाबू राम(2009 बैच) के खिलाफ राज्य सरकार ने विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अपराध अनुसंधान विभाग में तैनात पुलिस उप महानिरीक्षक डा केके सिंह(1996बैच) को अखिल भारतीय सेवाएं(अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1969 के नियम 8(2) के तहत जांच आयुक्त नियुक्त किया गया है. बक्सर के पुलिस अधीक्षक बाबू राम के शेखपुरा में तैनाती के दौरान उनके गोपनीय कार्यालय में अवैध शराब के फरारी अभियुक्त मुकेश कुमार उर्फ छोटी से पूछताछ की गयी थी. इस दरम्यान उनके अंगरक्षकों द्वारा अभियुक्त मुकेश कुमार को शारीरिक रुप से प्रताड़ित किया गया था. एसपी बाबू राम के खिलाफ अभियुक्त को प्रताड़ित करने, अपने अंगरक्षकों पर नियंत्रण नहीं रखने, अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं वरीय पुलिस अधिकारी की गरिमा के विरुद्ध कार्य करने का आरोप है. गृह विभाग द्वारा 19 मार्च 2013 को उनसे पूरे मामले में अपना पक्ष रखने को कहा था लेकिन बार-बार निर्देश देने के बावजूद इसका पालन नहीं किया गया. अब, राज्य सरकार ने विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही 10 दिनों के अंदर अपना पक्ष जांच आयुक्त के समक्ष रखने का निर्देश दिया है.