बक्सर : जानकारी के अनुसार मंगलवार को पटना को जानेवाली 13132 डाउन आनंद विहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से साढ़े सात घंटे विलंब से आने की सूचना है. उक्त ट्रेन का बक्सर में ठहराव दोपहर 1.50 मिनट पर है.
17 बिना टिकट समेत कुल 39 लोगों की हुई गिरफ्तारी :
सोमवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग किया गया, जिसमें विभिन्न मामलों के उल्लंघन में कुल 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक धारा 141 चेनपुलिंग के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. धारा 144 अवैध वेडरिंग में एक, धारा 162 महिला बोगी में सफर करने के जुर्म में 15 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया.
धारा 137 के तहत बिना टिकट सफर करने के जुर्म में 17 और धारा 138 में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई. चेकिंग में कुल 27 हजार 60 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. सभी से जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया.
यात्री का चोर पर्स लेकर भागा, जेल : बक्सर. यात्रियों की जेब से पर्स चोरी करने में माहिर पेशेवर चोर को रेलवे पुलिस ने सोमवार को धर दबोच और उसे जेल भेज दिया. जीआरपी थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले शुक्रवार को प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ट्रेन की इंतजार में पांडेयपट्टी निवासी राजेश कुमार सिंह खड़े थे,
तभी कोरानसराय निवासी चतुरी डोम के पुत्र जितेंद्र डोम ने राजेश सिंह का पर्स चोरी कर ले भागा. हालांकि राजेश ने चोर को पहचान लिया था. दो दिन बाद राजेश ने चोर को बक्सर स्टेशन पर देखा. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोर पहले मारपीट, चोरी के तीन मामलों में जेल जा चुका है.