11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवर्णा सब एक धान से मिला प्रति हेक्टेयर 100 क्विंटल धान

बक्सर : बक्सर प्रखंड के हुकहां गांव में किसान अजीत सिंह के खेत में लगाये गये धान की उन्नति शील प्रजाति सवर्णा सब-एक की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता जानने के लिए 50 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में जिलाधिकारी रमण कुमार ने अपनी निगरानी में फसल की कटनी करायी. नयी प्रजाति की उत्पादकता 100 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के […]

बक्सर : बक्सर प्रखंड के हुकहां गांव में किसान अजीत सिंह के खेत में लगाये गये धान की उन्नति शील प्रजाति सवर्णा सब-एक की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता जानने के लिए 50 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में जिलाधिकारी रमण कुमार ने अपनी निगरानी में फसल की कटनी करायी. नयी प्रजाति की उत्पादकता 100 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के बराबर प्राप्त की गयी.

साथ ही इस प्रजाति की ऊंचाई 128 सेंटीमीटर नापी गयी तथा पुआल 279 क्विंटल प्रति हेक्टेयर प्राप्त किया गया. यह प्रजाति सामान्यत: अधिक पानीवाले क्षेत्रों के लिए उपयुक्त मानी जा रही है. साथ ही इसमें सूखने पर उपज 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक आ सकता है.

सवर्णा सब-एक प्रजाति की धान निचले क्षेत्रों के साथ-साथ मध्यम ऊंचाईवाले खेतों में भी शुलभता से लगायी जा सकती है. यह जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ देवकरण ने बताया कि इस खेत की रोपनी 20 जुलाई को ही की गयी थी और यह प्रजाति पूरी तरह 140 दिनों में पक कर तैयार हो गया था़

उन्होंने बताया कि मौके पर बक्सर के जिलाधिकारी रमण कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार राव, बक्सर के बीडीओ मनोज कुमार, कृषि वैज्ञानिक राम केवल तथा डॉ मान्धाता सिंह व अफरोज सुल्तान तथा आत्मा के निदेशक रणवीर सिंह समेत कृषि समन्वयक किसान सलाहकार के साथ किसान विनोद यादव, ब्रजेश सिंह, इंद्रदेव सिंह, अभिमन्यु सिंह, गजाधर सिंह आदि मौजूद थे.

क्रॉप कटिंग अपनी उपस्थिति में कराने के बाद जिलाधिकारी रमण कुमार ने बताया कि सवर्णा सब-एक की प्रजाति से किसान अधिक उत्पादन आसानी से हासिल कर सकते हैं. आसपास के खेतों की भी जानकारी हासिल की और फसल की प्रजातियों के बारे में कृषि वैज्ञानिकों से विचार ग्रहण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें