राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के पलियां गांव में गुरुवार की रात्रि करीब 7:30 बजे गांव के ही उमाशंकर पांडेय के 30 वर्षीय पुत्र मणिशंकर पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय की हत्या रहस्यमय तरीके से चाकू से गोद कर और गोली मार कर कर दी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि अंधेरा होने के बाद कुछ अपराधी इन्हें पकड़ कर लाये और गांव में दलित टोले में दरोगा पासवान के नीम के पेड़ के पास खाली जगह में व्यक्ति को ले जाकर अपराधियों ने चाकू से मारा, फिर गोली से मार दी.
इसके बाद गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीण वहां इक्टठा हो गये, तब तक पप्पू पांडेय की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना ग्रामीणों ने घरवालों को दी. आगे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ही कमला पांडेय के घर पर हरकीर्तन था, जिसमें भोज का आयोजन किया गया था़ इस भोज में शामिल होने के लिए पप्पू भी गये थे, लेकिन काफी भीड़ होने की वजह से वह वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच करीब पांच की संख्या में लोग आये और बहला फुसलाकर ले गये.
इसके बाद घटना को अंजाम दिया. राजपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. वहीं इस घटना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
नन्हीं सी जान के सिर से उठा पिता का छाया : गुरुवार की रात पलियां गांव में हुई हत्या के बाद मृतक की पत्नी संगीता देवी और माता समबेला देवी का रोते-रोते बुरा हाल है. जबकि मृतक की एक वर्षीय बेटी नयनसी अपनी मां की गोद में पड़े पापा को याद कर रही थी़ इसकी प्यारी सी नन्हीं आंखों में पिता के प्रति शोकाकुल थी, जो मां के रोने के साथ ही रो पड़ती थी़
जबकि घर पर उपस्थित मृतक की बहन उर्मिला देवी, इंदु देवी, फुआ शारदा देवी, चाची सुशीला देवी इन्हें ढांढ़स बंधाने में लगी थीं.