19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने कुचला,मौत

राजपुर/चौसा : स्थानीय थाना क्षेत्र के चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग स्थित टेढ़वा बाबा के पास ट्रक ने एक बीस वर्षीय युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि सिकरौल गांव के रहनेवाला शत्रुघ्न राम उर्फ डलडल पिता स्व़ दशरथ राम प्रत्येक दिन […]

राजपुर/चौसा : स्थानीय थाना क्षेत्र के चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग स्थित टेढ़वा बाबा के पास ट्रक ने एक बीस वर्षीय युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि सिकरौल गांव के रहनेवाला शत्रुघ्न राम उर्फ डलडल पिता स्व़ दशरथ राम प्रत्येक दिन सुबह में दौड़ने के लिए जाता था़

आज भी सुबह 4.30 बजे घर से दौड़ने के लिए निकला़ इसी बीच लगभग पांच बजे चौसा की ओर से आ रहे ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया और चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया़ कुछ देर बाद और युवक दौड़ लगाने के लिए सड़क पर पहुंचे, तो मृतक की पहचान करते हुए हो हल्ला किया़ इसके बाद मौके पर गांव के सैकड़ों लोग इक्कठा हो गये और चौसा-मोहनिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम के कारण गाड़ियों के परिचालन का रूट भी बदल गया़

सभी गाड़ियां चौबे की छावनी से होकर कोचस-चौसा मुख्य मार्ग से कुछ समय से गये. इसके बाद सिकरौल के मुखिया संजय राय ने राजपुर थाना को फोन पर सूचना दी. सूचना मिलते ही राजपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर लिया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए थे़

इसके बाद चौसा बीडीओ अरविंद कुमार सिंह और अंचलाधिकारी जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया. वहीं, मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये की राशि और बीडीओ द्वारा मुख्यमंत्री पारिवारिक योजना के तहत परिजनों को बीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया़

इसके बाद करीब आठ बजे सुबह में ग्रामीणों ने सड़क से जाम को हटाया़ श्रम संसाधन विभाग के द्वारा श्रमिक योजना के तहत मृतक मिलनेवाली तीस हजार रुपये की राशि के लिए अनुशंसा किये जाने का भी आश्वासन दिया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बक्सर में पोस्टमार्टम करा शव को परजिनों को सौंप दिया. घटना के बाद ट्रकचालक वाहन को लेकर फरार हो गया.

मां का रोते-रोते हुआ बुरा हाल

सड़क दुर्घटना में बेटे की मौत की खबर सुन कर मां शामदेई घटनास्थल पर पहुंच गयी और अपने बेटे की लाश को पकड़ कर बदहवाश होकर चीखने-चिल्लाने लगी़ आसपास इकट्ठा भीड़ उसकी मां को सांत्वना देने में लगी थी,
सोमवार को होना था बरइछा
दुर्घटना में मौत का शिकार हुआ शत्रुघ्न राम चौसा महर्षि च्यवन कॉलेज का बीए अंतिम वर्ष का छात्र था. साथ में वह प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा था. 30 नवंबर को इसका बरइछा भी होनेवाला था़ युवक की शादी दिनारा थाना अंतर्गत मनिहारी गांव में तय हुआ था,
जिसको लेकर घर में तैयारी भी चल रही थी, लेकिन होनी को कुछ और ही होना था़ घर में खुशी आने से पहले ही मां की खुशियां बिखर गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें