बक्सर : छठपूजा की तैयारी के लिए लोग खरीदारी में जुट गये हैं, लेकिन इसी बीच शहर की लगभग सभी एटीएम बंद रहने के कारण लोगों को पैसे की निकासी के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है. लोग एटीएम का चक्कर लगाते रहे़ रविवार को पैसे की निकासी के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
नगर के मेन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम का शटर पूरे दिन गिरा रहा, जिससे लोगों को पैसे की निकासी करने में परेशानी हुई. वहीं, सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका पीपी रोड में तीन बड़े निजी बैंकों की एटीएम है, लेकिन बैंकों ने एटीएम का शटर बंद रखा. रोजाना हजारों लोग एटीएम से पैसे की निकासी के लिए आते हैं, लेकिन एटीएम बंद रहने से लोगों को खरीदारी करने में परेशानी हुई. अशोक गुप्ता, सरोज कुमार आदि ने बताया कि छठपूजा में खरीदारी के लिए लोगों को पैसे की जरूरत होती है,
लेकिन एटीएम के बंद रहने से कई लोग रविवार को खरीदारी नहीं कर पाये. इस संबंध में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक जयंत चक्रवर्ती ने बताया कि रविवार बैंक बंद रहते हैं. इसलिए बैंक के समीप एटीएम भी बंद हैं,. लेकिन बैंक से दूर लगे एटीएम को 24 घंटा खोलना है. उन्होंने बंद एटीएम के शाखा प्रबंधक से कारण का पता लगाने की बात कही. वहीं, लोगों का कहना है कि शनिवार और रविवार लगातार दो दिन बैंक बंद रहने से लोगों को पैसा निकासी में परेशानी हुई.