ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक व राजद नेता शंभुनाथ यादव का जबही दियारे में नागरिक अभिनंदन किया गया. विदित हो कि शंभुनाथ यादव के राजनीतिक जीवन की शुरुआत जबही दियारे से ही हुई थी. आजादी के इतने वर्षों बाद जबही दियारे में बिजली पहुंचाने का काम शंभूनाथ ने ही पूर्व में किया था.
इस इलाके के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. लेकिन, शंभूनाथ के अथक प्रयास से पिछले साल इस गांव के लोगाें को बिजली के दर्शन हुए. जनता ने भी अपने इस नेता के साथ वफादारी निभाते हुए अपना वोट देकर उन्हें जिताया. नवनिर्वाचित विधायक शंभूनाथ यादव ने कहा की ब्रह्मपुर विस क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विश्वास जताया है,
मैं भी उनके विश्वास पर खड़ा उतरूंगा. मौके पर ठाकुर जी, राधेश्याम, वीरेंद्र यादव, मुखिया विजय यादव, सरपंच शेकर गोड, लक्ष्मण चौबे, राहुल चौबे, अलगू राम, भिखारी राम, पूर्व जिला पार्षद परमानंद यादव, प्रभुनाथ यादव सहित हजाराें की संख्या में लोग मौजूद थे.