चौगाईं : मुरार थाने के स्थानीय गांव के खपरैला मुहल्ला की एक बहू ने अपने ही सास व देवर तथा पड़ोसी पर दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चौगाईं गांव के खपरैला मुहल्ला की मंजू देवी (पति राजेश सिंह) ने अपने सगे देवर राकेश कुमार, सास राजमुनी देवी, पड़ोसी सुरेंद्र सिंह पर दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मंजू देवी की मानें, तो दहेज के लिए सास व देवर हमेशा ताना मारा करते थे तथा प्रताड़ित किया करते थे. इसी कड़ी में देवर राकेश कुमार ने 45 हजार रुपये का सोने का चैन छीन लिया. इसी को लेकर मंजू देवी ने मुरार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.