बक्सर, कोर्ट : बक्सर कांड संख्या 199/2011 के अभियुक्त ओमप्रकाश पिता महेंद्र प्रसाद निवासी शाहपुर थाना भोजपुर ने बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सर्मपण कर दिया. अभियुक्त पर दहेज हत्या का वारंट जारी था.
गौरतलब हो कि बक्सर सिंडिकेट निवासी नंदू प्रसाद मालाकार ने अपनी पुत्री नीतू कुमारी की शादी अभियुक्त के साथ 20 अप्रैल 2008 को किया था. ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा बार-बार लड़की के पिता से मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी.
इसी बीच 2.4.2011 को दहेज के लिए नीतू को जला कर मार डाला गया. इसकी जानकारी मृतका के पिता को 15.5.2011 को तब हुई जब वह शादी में शामिल होने के लिए अपने पुत्री के ससुराल पहुंचा था.जहां उसकी पुत्री नहीं दिखायी दी. पूछने पर ससुराल के लोगों ने बताया कि आग से जल कर वह मर गयी है.