राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के मंगरॉव गांव में पकड़ी टोला स्थान पर बिहार सरकार की जमीन पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मंच का निर्माण किया जा रहा था़ जिसकी सूचना मिलते ही शुक्रवार को मौके पर पहुंच अंचलाधिकारी राकेश कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों के साथ आपसी बातचीत कर प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने कारण फिलहाल निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया. विदित हो कि इस स्थान पर पूर्व दिशा में कुआं के पास गांव के ही त्रिवेणी पासवान का घर है,
जिनके घर के आगे मंच का निर्माण कार्य हो रहा था़ परिजनों का कहना था कि यहां मंच बनाने से घर के लोगों को परेशानी होगी़ इसी बात को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था़ इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस भी दो बार मौके पर पहुंच कर निर्माण स्थल पर चुनाव तक रोक लगायी गयी थी, लेकिन ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को ही काम लगा दिया गया था़ जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच रोक लगा दी. सीओ ने कहा कि प्रशासनिक स्वीकृति जब तक मिल नहीं जाती, तब तक मंच के निर्माण पर इस जगह पर रोक लगी रहेगी.