Advertisement
कांग्रेस लोकतंत्र लायी तो मोदी पीएम बन पाये : सोनिया
सोनिया ने साधा मोदी पर निशाना मोदी नहीं सुनते गरीबों की आवाज, चौसा युद्ध की तरह है बिहार चुनाव बक्सर/छपरा : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि बिहार की चुनावी लड़ाई चौसा के युद्ध की तरह है. जनता को सजग होकर फैसला करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बक्सर की ऐतिहासिक धरती पर […]
सोनिया ने साधा मोदी पर निशाना
मोदी नहीं सुनते गरीबों की आवाज, चौसा युद्ध की तरह है बिहार चुनाव
बक्सर/छपरा : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि बिहार की चुनावी लड़ाई चौसा के युद्ध की तरह है. जनता को सजग होकर फैसला करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बक्सर की ऐतिहासिक धरती पर त्रेता युग में भगवान श्रीराम आये थे.
दशहरा में इस पवित्र और धार्मिक जगह पर आना मेरा सौभाग्य है. उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपानीत एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार चुनाव में दो विकल्प हैं. एक तरफ नीतीश की अगुआयी में महागंठबंधन है, तो दूसरी तरफ बगैर नेता वाला राजग. भाजपा पर अवसरवाद की राजनीति का अारोप लगाते हुए उन्होंने एनडीए से सावधान रहने को कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र लायी जिस कारण मोदी पीएम बने.
हवाई अड्डा मैदान में शनिवार को बक्सर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की चुनाव सभा में सोनिया ने कहा कि पिछली बार जब नरेंद्र मोदी बक्सर आये थे, तो उन्होंने कहा कि आप जब भी आवाज दोगे, तब आपकी आवाज मैं सुन लूंगा. बक्सर, भोजपुर व शाहाबाद प्रक्षेत्र खेती पर आश्रित है, लेकिन यहां के किसानों को संसाधन नहीं मिल रहा.
क्या किसानों की पीड़ा प्रधानमंत्री को सुनायी नहीं पड़ रही है? प्रधानमंत्री के 24 घंटे बिजली देने का वादे पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र में ही दिन-रात बिजली नहीं दे पाये, तो बिहार को क्या देंगे? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र के आदर्शों से दूर जा रही है, जिससे देश को खतरा है. सामाजिक सरोकार की जमीन कमजोर हो गयी है. बेगुनाह मारे जा रहे हैं.
महागंठबंधन में सहभागी बनने पर सोनिया ने कहा कि देश में सामाजिक मूल्यों को खतरे से बचाने और महिला सशक्तीकरण के लिए सामान्य विचारधारा की पार्टियां एक साथ हुईं. उन्हाेंने कहा कि बिहार को और आगे ले जाने के लिए यह युद्ध जीतना होगा. इधर, छपरा के जलालपुर में एक चुनाव सभा में सोनिया ने कहा कि मोदी को बिहार की नहीं, देश की चिंता करनी चाहिए. महंगाई और किसानों की माली हालत का जिक्र करते हुए सोिनया ने कहा कि वे नीतीश कुमार पर अनाप-सनाप बोलकर बिहार का अपमान कर रहे हैं.
जनता चुनाव में इसका बदला चुकायेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा नौजवानों, महिलाओं, पिछड़ों, दलितों के उत्थान के लिए चलायी गयी योजनाओं की राशि में भारी कटौती कर दी गयी है. आरक्षण खत्म करने पर काम चल रहा है. जनता उनके मंसूबे सफल नहीं होने देगी. नीतीश की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार में अमन व शांति का माहौल कायम है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, विजय शंकर दूबे, पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज आदि भी मौजूद रहे.
कथनी व करनी में फर्क
सोिनया ने पीएम पर लोकसभा चुनाव के दौरान किये गये वादों से पलटने का आरोप लगाया. बिहार की नीतीश सरकार को मजबूत, लोकतांत्रिक व प्रगतिशील करार देते हुए कहा कि चुनाव परिणाम भी इसी सरकार के पक्ष में आने जा रहा है.
भाजपा पर चुनाव में हर प्रकार के छल-बल व प्रपंच से वोट लेने का अारोप लगाते हुए सोनिया ने कहा कि जो सामाजिक सौहार्द की बात कर रहे थे, वे अब सौहार्द बिगाड़कर समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं. मोदी की कथनी-करनी में फर्क बताते हुए उन्होने कहा कि उपदेश देकर आैर राज्य सरकार पर दोष मढ़कर वे अपनी जिम्मेवारी से मुंह मोड़ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement