डुमरांव : राजगढ परिसर स्थित महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को एनसीसी की छात्राओं ने प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी की अध्यक्षता में हैंड वाशिंग डे
मनाया़ इस दरम्यान एनसीसी के कर्नल आर के श्रीवास्तव, फर्स्ट आॅफिसर फरहत आफशां, एकके गौतम व मनोज कुमार ने छात्राओं को बताया कि भोजन करने से पहले हाथ को बेहतर ढंग से धोना चाहिए़ हैंड वाशिंग डे पर उपस्थित छात्राओं को बारी-बारी से बेहतर तरीके से हाथ धुलवाया गया
और बताया कि कभी भी हाथ धोकर कोई खाद्य पदार्थ खाना चाहिए़ एनसीसी छात्राओं में श्रेया, पूजा, पुनिता, काजल, प्रियंका, शिवानी, खुशबु, आरती, मनीषा, फूलकुमारी, मंदाकनी, नंदनी के अलावे शिक्षिका कल्पना कुमारी, रीता सहाय आदि उपस्थित रहीं़