बक्सर : जिले के डुमरांव प्रखंड के कनझरूआं पंचायत स्थित निरंजनपुर गांव में मंगलवार को मिट्टी के दीवार गिरने से तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. मलबे में दबे लोगों को ग्रामीणों द्वारा मिट्टी हटा कर निकाला गया.
प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से जख्मी जवाहर शाह को बेहतर इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया है. घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात्रि में जोरदार बारिश से उत्साहित खेतिहर मजदूर सुबह पट्टे पर लिये गये खेतों में पानी देखने के लिए निकले थे.
सभी व्यक्ति संत विलास सिंह के पुराने मकान के पास स्थित चौराहे के पास इकट्ठा हुए थे कि पानी से गिला मिट्टी की दीवार अचानक गिर पड़ी, जिसके मलबे में ये सभी मजदूर दब गये.
घटना सुन कर पूरे गांव के लोग पहुंचे व बचाव कार्य में लग गये. गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय जवाहर साहू, पिता राम दयाल साहू, 45 वर्षीय गोपाल सिंह, पिता स्व महेश सिंह एवं रितेश साहू, पिता राजाराम साहू गंभीर रूप से घायल हो गये. जवाहर साहू की कमर की हड्डी टूट गयी है.
उन्हें इलाज के लिए बीएचयू भेज दिया गया है. वहीं, गोपाल सिंह का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उनकी एक पैर की हड्डी व कमर में चोट आयी है. सभी मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर है.