17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, गिरफ्तार

बक्सर : नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करनेवाले एक ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनके अलावा पुलिस ने दो अभ्यर्थियों को भी गिरफ्तार किया है. ठगी के इस मामले में कई लोग शामिल हैं. बताया जाता है कि जब ठग ने पैसे लेने के बाद नौकरी नहीं दिला पायी, तो ये […]

बक्सर : नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करनेवाले एक ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनके अलावा पुलिस ने दो अभ्यर्थियों को भी गिरफ्तार किया है. ठगी के इस मामले में कई लोग शामिल हैं.
बताया जाता है कि जब ठग ने पैसे लेने के बाद नौकरी नहीं दिला पायी, तो ये अभ्यर्थी दलाल को औद्योगिक थाना क्षेत्र के बांध स्थान के समीप विगत एक सप्ताह तक रस्सी से बांध कर रखा था. पुलिस ने बताया कि जहानाबाद के धनगांव का रहने वाला शिरोमणि अस्तुति जिले के कई लोगों से रेलवे में तकनीशियन समेत अन्य पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों से तीन-तीन लाख रुपया ले रखा था. इसमें औद्योगिक थाना के निरंजनपुर का रहने वाला अनिल तिवारी और सुनील तिवारी भी बिचौलिये की भूमिका निभायी थी.
दल सागर के रहने वाले अरविंद चौबे और अगस्त चौबे समेत अन्य युवकों से शिरोमणि अस्तुति ने तीन-तीन लाख रुपया ले रखा था. जब इनकी नौकरी नहीं हुई तो ये पैसा वापस करने की मांग करने लगे. पर फिर भी उन्हें पैसा नहीं मिल पाया. ऐसे में शिरोमणि अस्तुति को बक्सर बुलाकर उसे अपने कब्जे में ले रखा था. दरअसल, शिरोमणि का बड़ा भाई शिरोमणि आशुतोष रेलवे में नौकरी करता है, जिसके नाम पर उसका छोटा भाई युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देता था.
शुक्रवार की संध्या अनिल तिवारी ने उन्हें बताया कि उसका बड़ा भाई बक्सर रेलवे स्टेशन पर पैसा लेकर आ रहा है. इसी दरम्यान पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में अनिल तिवारी, अरविंद चौबे, अगस्त चौबे शामिल हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शिरोमणि अस्तुति को मुक्त कराया और उसे भी गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें