Advertisement
कोर्ट का खुलना यहां की जनता के लिए सुखद दिन
डुमरांव : व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन को लेकर डुमरांव नगर में स्टेशन रोड, गोला रोड, शहीद गेट, चौक रोड, छठिया पोखरा सहित अनुमंडलीय कार्यालय और आसपास सुरक्षा को लेकर पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखी. उद्घाटन के दौरान हल्की बारिश से कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन लोग कोर्ट के उद्घाटन को […]
डुमरांव : व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन को लेकर डुमरांव नगर में स्टेशन रोड, गोला रोड, शहीद गेट, चौक रोड, छठिया पोखरा सहित अनुमंडलीय कार्यालय और आसपास सुरक्षा को लेकर पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखी.
उद्घाटन के दौरान हल्की बारिश से कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन लोग कोर्ट के उद्घाटन को लेकर पानी का परवाह किये बिना कार्यक्रम पर डटे रहे. व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन में पहुंचे पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एल नरसिह्मा रेडडी को जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
इसके बाद न्यायालय परिसर पहुंच मुख्य अतिथि रेड्डी ने फीता काट कर और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शीला पट से परदा हटा कर कोर्ट का शुभारंभ किया. न्यायालय के उद्घाटन के बाद अनुमंडल परिसर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच मुख्य न्यायाधीश ने चक्रधारी चरण सिंह, राजेंद्र कुमार मिश्र, अश्विनी कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह व विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने संयुक्त रूप से द्वीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद सभी ने उपस्थित नगर सहित अनुमंडल के बुद्धिजीवी, साहित्यकार, अधिवक्ता, युवावर्ग सहित गण्यमान्य लोगों को संबोधित किया.
नवोदय विद्यालय के छात्राओं ने अपने स्वागत गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को ताली बजाने पर विवश कर दिया. मौके पर महाराज युवराज चंद्र विजय सिंह, दशरथ प्रसाद विद्यार्थी, रामजी शेरेदिल, डॉ विनोद कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, नगर पर्षद के चेयरमैन मोहन मिश्र, उपचेयरमैन चुनमुन प्रसाद वर्मा, केसठ बीडीओ स्मृति कुमारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement