बक्सर (सदर) : नगर के गौरीशंकर मंदिर के समीप बगैर लाइसेंस के चल रही दवा दुकान में गुरुवार की दोपहर ड्रग इंस्पेक्टर सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामारी कर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया.
छापामारी के दौरान दुकान से एक्सपायरी व फिजिशियन सेंपल की दवा सहित करीब एक लाख रुपये मूल्य की दवाएं जब्त की गयी. स्वास्थ्य विभाग ने दुकानदार के खिलाफ नगर थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है.
गौरीशंकर मंदिर के समीप अवैध रूप से चल रही दवा दुकान के बारे में लोगों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत की थी. जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के लाइसेंस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह व ड्रग इंस्पेक्टर संगीता ने संयुक्त रूप से दुकान में छापामारी की. छापामारी के दौरान पाया गया कि बगैर अनुज्ञप्ति के दवा दुकान का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है.
लाइसेंस पदाधिकारी ने बताया कि छापामारी के दौरान दुकान से एक्सपायरी व फिजिशियन सेंपल की दवाएं भी जब्त की गयी.
बगैर अनुज्ञप्ति के दुकान का संचालन करने व एक्सपायरी दवा रखने के आरोप में दुकानदार संतोष कुमार सिंह के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर ने नगर थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार कर लिया है. दवा दुकान में छापामारी की खबर फैलते ही शहर के अन्य इलाकों में दवा दुकानों के शटर गिर पड़े.