डुमरांव : बुधवार की रात नगर पर्षद के पूर्व उप चेयरमैन सह ब्रह्मा ठाकुर द्वारा स्कॉर्पियो से धक्का मार दो लोगों की मौत व पांच लोगों के घायल होने के बाद शहर के आक्रोशित लोगों ने वार्ड पार्षद ब्रह्मा ठाकुर के दरवाजे पर गुरुवार की रात में जाकर जम कर हंगामा किया. इसी दौरान उग्र लोगों द्वारा ब्रह्मा ठाकुर के घर के सामने आगजनी भी की गयी. लोगों की भीड़ से सहमे वार्ड पार्षद के परिजन इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी.
पुलिस के पहुंचते ही आक्रोशित वहां से निकल गये और थाने के समीप पहुंच कर करीब दो घंटे तक सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि तत्काल दोषियों पर कार्रवाई हो और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजा की राशि दी जाये.
हालांकि इस मामले में थानाध्यक्ष राघव दयाल ने कहा कि मृतक के परिजनों को मुआवजे के लिये लिखा गया है. सरकार द्वारा जल्द ही मुआवजे की राशि प्रदान कर देगी. बता दें कि बंधनपटवा रोड निवासी योगेंद्र श्रीवास्तव के पुत्र सोनू कुमार की मौत से मुहल्लावासी सहित अन्य लोग मर्माहत हैं.
* ब्रह्मा ठाकुर पर प्राथमिकी दर्ज
स्कॉर्पियो मालिक सह चालक ब्रह्मा ठाकुर के खिलाफ रजडिहा गांव निवासी मृतक के पिता नागेश्वर यादव ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इलाजरत ब्रह्मा ठाकुर को गिरफ्तार करने की तैयारी में है. थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि स्कॉर्पियो मालिक का कहां इलाज चल रहा है, इसकी जानकारी परिजनों से ली जा रही है. जानकारी होते ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.