Advertisement
सूबे में ढाई साल से विकास ठप
सिमरी में ब्रह्मपुर विस क्षेत्र भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को सांसद अश्विनी चौबे ने किया संबोधित सिमरी : भाजपा के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि नीतीश की सरकार में विकास दर काफी कम हो गया है. क्योंकि जदयू भाजपा से जब से अलग हुई है,तभी से यानी ढाई साल से सूबे का विकास रूक […]
सिमरी में ब्रह्मपुर विस क्षेत्र भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को सांसद अश्विनी चौबे ने किया संबोधित
सिमरी : भाजपा के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि नीतीश की सरकार में विकास दर काफी कम हो गया है. क्योंकि जदयू भाजपा से जब से अलग हुई है,तभी से यानी ढाई साल से सूबे का विकास रूक गया है. किसानों की दशा बदहाल हो गयी है, जिसके लिए नीतीश सरकार पूरी तरह दोषी है. प्रखंड अंतर्गत डीएसएसबी महाविद्यालय सिमरी के प्रांगण में मंगलवार को आयोजित ब्रह्मपुर विधानसभा भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए सांसद ने कहा कि लालू-नीतीश का कैसा गंठबंधन है, यह जनता समझ रही है.
दोनों एक-दूसरे के खिलाफ आग उगलते रहे हैं और अब साथ मिल कर वोट मांगेंगे. जनता को छलनेवाला यह गंठबंधन कामयाब नहीं होनेवाला है. ये दोनों बड़े भाई व छोटे भाई मिल कर बिहार में फिर से जंगल राज कायम करना चाहते हैं. पूर्व विधायक स्वामीनाथ तिवारी ने कहा कि भाजपा की सरकार अगर बिहार में काबिज होगी, तो निश्चित तौर पर विकास होगा.
ब्रह्मपुर की विधायक दिलमणि देवी ने ब्रह्मपुर की जनता से फिर से मौका देने की अपील कि. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह व संचालन जिला महामंत्री धीरेंद्र तिवारी ने किया. सम्मेलन को आरटीआइ मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष विनोद राय आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर लल्लन राय, वसंत राय, राजाराम पांडेय, तारकेश्वर सिंह, कपिलदेव राय सहित अन्य लोग उपस्थित थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement