संवाददाता, बक्सर
महिला सहित परिवार के लोगों की हत्या करने की नीयत से हथियार जमा करने की सूचना मिलते ही इटाढ़ी पुलिस ने देवकुली धर्मपुर गांव में बुधवार को छापामारी कर दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो लोडेड पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. आरक्षी उपाधीक्षक डॉ मो. शिब्ली नोमानी ने गुरुवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बताया कि धर्मपुर गांव की कंचन देवी ने 24 सितंबर को गांव के शुभ नारायण सिंह व राहुल सिंह के खिलाफ इटाढ़ी कांड संख्या 117/2012 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि भूमि विवाद को लेकर नामजद लोग कंचन देवी के परिजनों के साथ मारपीट करते थे. पिछले दिनों महिला के घर की खिड़की तोड़ दी गयी थी और घर में पत्थर भी फेंका जाता था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अभियुक्त और बौखला गये. अभियुक्तों के डर से कंचन देवी के परिजन गांव छोड़ कर दूसरी जगह चले गये थे. डीएसपी ने बताया कि इस बीच बुधवार को कंचन देवी अपने परिवार के साथ गांव लौटी थी. डीएसपी ने बताया कि कंचन देवी के परिजनों की हत्या की नीयत से गांव में नामजद लोग हथियार लेकर घूम रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही इटाढ़ी के थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में सशस्त्र बल ने देवकुली धर्मपुर गांव में छापामारी कर बच्चन सिंह के पुत्र शुभ नारायण सिंह व रामाकांत शर्मा के पुत्र गुड्डू शर्मा को दो लोडेड पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है गिरफ्तार लोगों ने पिस्तौल की खरीदारी कहां से की.