Advertisement
ट्रैक के पास लगी आग बाधित रहा परिचालन
बक्सर/चौसा : रेल के पटरी के समीप झाड़ियों में आग लग जाने के कारण करीब एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. सभी ट्रेनें डाउन लाइन की थीं और पटना की ओर जानेवाली थी.बाधित हुई ट्रेनों में संपर्क क्रांति एक्स, पटना मथुरा एक्स, फरक्का एक्स, प्रीमियम एक्सप्रेस व मुगलसराय-पटना पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बाधित […]
बक्सर/चौसा : रेल के पटरी के समीप झाड़ियों में आग लग जाने के कारण करीब एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. सभी ट्रेनें डाउन लाइन की थीं और पटना की ओर जानेवाली थी.बाधित हुई ट्रेनों में संपर्क क्रांति एक्स, पटना मथुरा एक्स, फरक्का एक्स, प्रीमियम एक्सप्रेस व मुगलसराय-पटना पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. ये ट्रेनों विभिन्न स्टेशनों पर घंटों खड़ी रहीं.
करीब पांच बजे शाम में ग्रामीणों ने देखा की झाड़ियों में डाउन लाइन के किनारे एडवांस सिग्नल से 76 सी गेट तक एवं 671/26 व 641/14 खंभों के बीच आग ट्रैक के किनारे लगी है. इस दौरान सिग्नल ग्रीन दिया हुआ था और कुछ ही देर में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन गुजनेवाली थी, तभी स्थानीय अनिल सिंह की नजर आग पर पड़ी और तत्काल सूचना स्टेशन मास्टर को दिया, जिसके बाद आनन-फानन में उस गाड़ी को प्लेटफॉर्म नंबर-दो पर रोक लिया गया. उसके बाद ग्रामीणों व स्थानीय रेलकर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया.
तब तक कई गाड़ियां डाउन की जहां तहान रोक दी गयीं. काफी मशक्कत को बाद आग को बुझाया जा सका. आग बुझने के बाद संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को रवाना किया गया. अन्य गाड़ियों को रवाना किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement