Advertisement
विपक्ष का आरोप, मुंह देख कर चेयरमैन कर रहे कार्य
सेंट्रल नाले की सफाई को ले पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का चल रहा दौर डुमरांव : गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर विपक्षी वार्ड पार्षदों ने नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन कमलेश प्रसाद ने की. जबकि संचालन वार्ड पार्षद सह विपक्ष के प्रवक्ता द्वारा किया गया. विपक्षी […]
सेंट्रल नाले की सफाई को ले पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का चल रहा दौर
डुमरांव : गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर विपक्षी वार्ड पार्षदों ने नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन कमलेश प्रसाद ने की. जबकि संचालन वार्ड पार्षद सह विपक्ष के प्रवक्ता द्वारा किया गया.
विपक्षी पार्षदों के इस कार्यक्रम को लेकर नप परिसर में सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया था. पुलिस बल के जवानों के साथ मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया था. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विपक्ष के लिए कार्यालय की सुविधा नहीं दी गयी, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा.
पार्षदों ने नप कार्यालय में जारी भ्रष्टाचार व पैसों की लूट पर पाबंदी लगाने की मांग करते हुए कहा कि सफाई के नाम पर चहेते वार्ड पार्षदों के मुहल्लों में ही कार्य हो रहा है. जबकि शहर की मुख्य सड़क व सेंट्रल नाला की सफाई अब तक नहीं करायी गयी. उन्होंने कहा कि मॉनसून का आगाज हो चुका है, लेकिन नप प्रशासन नालियों की उड़ाही व सफाई में ध्यान नहीं दे रहा. वहीं, विकास राशि को लेकर विपक्षी पार्षदों के मुहल्लों में भेद-भाव बरता रहा है.
पार्षदों ने अपनी मांगों को लेकर नप के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार को ज्ञापन सौंपा. सभा को पूर्व उप चेयरमैन ब्रह्मा ठाकुर, पार्षद सुनील तिवारी, भरत वर्मा, विशेश्वर सिंह आदि ने संबोधित किया. मौके पर छात्र नेता रामाशंकर सिंह, निजामुद्दीन, मंगलदीप, रतन कुमार, अनवर अली, सोनू गुप्ता, राहुल तिवारी आदि मौजूद थे.
विपक्षी पार्षदों की मुख्य मांगें
11 सूत्री मांगों में कार्यालय की व्यवस्था करने, मकान कर पर ब्याज की वसूली बंद करने, बरसात पूर्व सेंट्रल नाला की सफाई करने, सैरातों पर 80 हजार रुपये की बकाया की वसूली करने, पीसीसी कार्य शुरू कराने, कार्यवाही पुस्तिका की छायाप्रति उपलब्ध कराने, बगैर भेदभाव के विकास राशि खर्च करने, सोडियम व सोलर लाइट को चालू करने, नप मार्केट में शौचालय व पानी की व्यवस्था, वाहनों का स्थायी पड़ाव का निर्माण, स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना की 56 लाख की राशि बेरोजारों के बीच वितरण करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement