14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौसा-कोचस मार्ग दो घंटे जाम

ट्रैक्टर की ट्रॉली से गिरा अधेड़, पीएचसी प्रभारी पर लापरवाही का आरोप चौसा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा-कोचस मार्ग पर चौसा-बारा मोड़ स्थित उपडाकघर के पास मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर की ट्रॉली से गिर कर 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर गांव के श्रीदयाल राम था, जो […]

ट्रैक्टर की ट्रॉली से गिरा अधेड़, पीएचसी प्रभारी पर लापरवाही का आरोप
चौसा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा-कोचस मार्ग पर चौसा-बारा मोड़ स्थित उपडाकघर के पास मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर की ट्रॉली से गिर कर 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर गांव के श्रीदयाल राम था, जो ट्रैक्टर की ट्रॉली पर बैठ कर जा रहा था. ट्रॉली के हिचकोले खाने के बाद सड़क पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
उसके सिर पर गंभीर चोटें आयीं थी, जिसे लेकर लोग पीएचसी में गये. लेकिन वहां इलाज की कोई व्यवस्था नहीं हो पायी, जिस कारण उसकी मौत हो गयी. घटना के विरोध में परिजनों व ग्रामीणों ने चौसा-कोचस मार्ग को घंटों जाम कर दिया और चिकित्सकों के खिलाफ की नारेबाजी की. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस और अंचलाधिकारी विजय नारायण पाठक पीएचसी पहुंचे और मृतक के परिवार को सहायता देने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया.
वाहनों की लगी कतारें
शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन करने के कारण करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा, जिससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. घटना की सूचना पाकर बक्सर के अनुमंडल पदाधिकारी अवधेश कुमार आनंद भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिलवाये और पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को श्रम संसाधन विभाग से एक लाख रुपये के लिए अनुशंसा करने की बात कही. बाद में पुलिस द्वारा परिजनों को शव सौंप दिया गया. इस संबंध में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है. सड़क जाम होने के कारण कई वाहनों को अखौरीपुर गोला रेलवे स्टेशन के रास्ते से दुर्गा मंदिर होते हुए जाने के लिए विवश होना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें