Advertisement
एनएसएस का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा : जैनेंद्र
बक्सर : जननायक कपरूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर का मंगलवार को समापन हो गया. समापन के दिन स्वयंसेवकों ने मलिन बस्तियों में रहनेवाले परिवारों का आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक, शारीरिक एवं नारी सशक्तीकरण आदि को लेकर भ्रमण किया और लोगों के बीच परिचर्चा आयोजित कर योजनाओं की जानकारी […]
बक्सर : जननायक कपरूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर का मंगलवार को समापन हो गया. समापन के दिन स्वयंसेवकों ने मलिन बस्तियों में रहनेवाले परिवारों का आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक, शारीरिक एवं नारी सशक्तीकरण आदि को लेकर भ्रमण किया और लोगों के बीच परिचर्चा आयोजित कर योजनाओं की जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार जैनेंद्र ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मतलब ओड़िशा के कोणार्क के सूर्य मंदिर के रथ के पहिये को दर्शाता है और 24 घंटे जरूरतमंद लोगों के लिए तैयार रहने का संदेश भी देता है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को एक लक्ष्य तय कर उस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए, तभी व्यक्ति अपने उद्देश्य में सफल हो सकेगा. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ कृष्ण अली अलबर्ट, अखिलेश मंडल, मंगल सिंह, राजेश कुमार, कुमार देवेंद्र, अरुण कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement