Advertisement
गांव में तनाव का वातावरण
सड़क निर्माण को लेकर बढ़ा विवाद बक्सर/राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के नागपुर पंचायत के गधैरा गांव गुरुवार की देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. घटना में एक पक्ष के एक व्यक्ति को चोट लग गयी, जिससे वह जख्मी हो गया. हालांकि कोई व्यक्ति गोली लगने […]
सड़क निर्माण को लेकर बढ़ा विवाद
बक्सर/राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के नागपुर पंचायत के गधैरा गांव गुरुवार की देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. घटना में एक पक्ष के एक व्यक्ति को चोट लग गयी, जिससे वह जख्मी हो गया. हालांकि कोई व्यक्ति गोली लगने से जख्मी नहीं हुआ है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी, जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई. पुलिस ने बताया कि गधैरा गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत काम चल रहा था. निर्माण कार्य को लेकर गांव के दलित और यादव वर्ग में विवाद हो गया. सूत्रों के अनुसार इस विवाद में यादव वर्ग के लोगों ने हवा में दर्जनों राउंड फायरिंग की. दोनों के बीच मारपीट भी हुई, जिसमें नारायण पासी नामक एक व्यक्ति घायल हो गया.
थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. देर रात तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी. वहीं, घटना के बाद दोनों वर्ग के लोगों में काफी तनाव बना हुआ है. घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. घटना के बाद जनप्रतिनिधि भी पहुंच रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement