ब्रह्मपुर (बक्सर) : स्थानीय गांव के महाजन टोला स्थित विजय रेडियो सेल एंड सर्विस की दुकान में मंगलवार की रात्रि बिजली के शॉर्ट सर्किटसे आग लग गयी, जिससे छह लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. इसकी सूचना थाने को दी गयी.
ग्रामीणों ने दमकल के लिए कई बार फोन लगाया, लेकिन किसी के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया. डीएसपी से बात करने के घंटों बाद दमकल पहुंचा, तब तक दुकान में रखा सामान जल कर खाक हो गयी.
घटना मंगलवार की रात्रि एक बजे की बतायी जा रही है. दुकानदार शंकर प्रसाद दुकान को बंद कर अपने घर चला गया था. उसने बताया कि दुकान के अंदर बिजली की सप्लाई काट दी गयी थी फिर भी आग कैसे लगी यह पहेली बनी हुई है. यदि यह घटना शॉर्ट सर्किट से होती तो बिजली के बल्ब नहीं जलते. इसमें टीवी, एलसीडी, वाशिंग मशीन, कूलर, होम थियेटर, डिस टीवी, पंखा सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गये. कारीगर दीनदयाल जब जागा तो उसे दरुगध की महक आयी.
उसने दुकानदार के पास जाकर जगाया और शटर खोला तो धू–धू कर सारे सामान जल रहे थे. किसी की हिम्मत उसमें जाने की नहीं हुई. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी.