17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप में जमीन पर लेट जाएं

भूकंप सुरक्षा सप्ताह कार्यशाला का डीएम ने किया उद्घाटन बक्सर : भूकंप सुरक्षा सप्ताह 15 से 21 जनवरी तक जिले में मनाया जायेगा और इसकी जागरूकता के लिए 19 जनवरी को जागरूकता रैली निकाली जायेगी. सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन जिलाधिकारी रमन कुमार ने कार्यशाला से किया, जिसमें जिले के तमाम पदाधिकारी समेत आपदा प्रभारी रामबाबू […]

भूकंप सुरक्षा सप्ताह कार्यशाला का डीएम ने किया उद्घाटन
बक्सर : भूकंप सुरक्षा सप्ताह 15 से 21 जनवरी तक जिले में मनाया जायेगा और इसकी जागरूकता के लिए 19 जनवरी को जागरूकता रैली निकाली जायेगी.
सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन जिलाधिकारी रमन कुमार ने कार्यशाला से किया, जिसमें जिले के तमाम पदाधिकारी समेत आपदा प्रभारी रामबाबू बैठा व एडीएम अजय कुमार मौजूद थे. इस मौके पर डीएम ने कहा कि भूकंप जैसे आपदा से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है. सुरक्षा सप्ताह के मौके पर स्कूलों में पेंटिंग तथा अन्य जागरूकता कार्यक्रम किये जाने का निर्णय लिया गया.
कार्यशाला में अधिकारियों ने भूकंप से कैसे बचा जाये इस पर अलग-अलग विचार दिये गये. साथ ही यह भी कहा कि प्रखंड स्तर पर भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा.
बक्सर जिला भूकंप के जोन तीन में : बक्सर जिला भूकंप क्षेत्र के मध्यम प्रभावीवाले क्षेत्र जोन तीन में है. बक्सर के साथ कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद व अरवल भी है इसी जोन में शामिल हैं.
सर्वाधिक क्षतिवाला क्षेत्र बिहार में उत्तर बिहार का इलाका है. जिसमें दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी आदि जिले हैं. ये इलाका भूकंप जोन पांच में है. जबकि बिहार के शेष हिस्से जोन चार में हैं. जहां अपेक्षाकृत क्षति कम होती है.
कल घोषित होंगे भूकंप रोधी सप्ताह के कार्यक्रम : आपदा प्रबंधन के प्रभारी रामबाबू बैठा ने बताया कि सरकार से मिले दिशा-निर्देशों के आलोक में कल कार्यक्रम तय कर लिये जायेंगे. सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में पेंटिंग तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं. साथ ही 19 को किला मैदान से जागरूकता रैली निकाले जाने की तैयारी की जा रही है.
भूकंपरोधी मकान बनाने के लिए जागरूकता की जरूरत : भूकंपरोधी मकान बनाने के लिए जागरूकता की जरूरत है. क्योंकि काफी कम खर्च में बनाये जानेवाले मकानों को भूकंप रोधी बनाया जा सकता है.
भूकंप से बचने के लिए आम तौर पर लोग घरों से बाहर निकल जाते हैं, जबकि घरों में रह कर चौकी के नीचे छिप कर भी भूकंप से बचा जा सकता है. आवश्यक है कि भूकंप की जानकारी मिलते ही बिजली के कनेक्शन काट दिये जाये, ताकि किसी आपदा में बिजली से क्षति न हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें