Advertisement
छात्रों का विद्यालय में हंगामा
डुमरांव : प्रखंड की कसियां पंचायत स्थित करूवज गांव के मध्य विद्यालय में शिक्षकों के देर से पहुंचने व मनमानी करने पर बुधवार को छात्रों का सब्र टूट गया और पढ़ाई छोड़ कर विद्यालय में शिक्षकों के विरोध हंगामा करने लगे. जानकारी के अनुसार हर रोज विद्यालय में शिक्षक देर-सबेर पहुंचते हैं और पठन-पाठन के […]
डुमरांव : प्रखंड की कसियां पंचायत स्थित करूवज गांव के मध्य विद्यालय में शिक्षकों के देर से पहुंचने व मनमानी करने पर बुधवार को छात्रों का सब्र टूट गया और पढ़ाई छोड़ कर विद्यालय में शिक्षकों के विरोध हंगामा करने लगे.
जानकारी के अनुसार हर रोज विद्यालय में शिक्षक देर-सबेर पहुंचते हैं और पठन-पाठन के बदले आपस में बातचीत करने लगते हैं. ऐसे में छात्रों का भविष्य अंधकारमय होते जा रहा है. छात्र नितेश कुमार, विशाल सिंह, निखिल सिंह, पूजा कुमारी, सोनामती, खुशबू, संतोषी व सोनू का कहना है कि हर दिन शिक्षक विद्यालय में देर से पहुंचते हैं और पढ़ाने के बदले सरकार पैसा नहीं देती, आज मुख्यमंत्री ये कहे आदि बातें करते रहते हैं. जब समय से तीन बजता है तो घर के लिए चल देते हैं.
छात्रों का कहना था कि कक्षाओं में पढ़ाई नहीं होने से कोर्स पूरा करने परेशानी हो रही है. कुछ पूछने पर सर कहते हैं कि कल इसे बता देंगे. वहीं, दूसरी ओर अभिभावक ओमप्रकाश सिंह, रणजीत सिंह, त्रिलोकी सिंह आदि ने विद्यालय प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि समय से छात्र-छात्रएं स्कूल पहुंचे हैं, लेकिन विद्यालय बंद रहने से बाहर ही खेलते हैं. अभिभावकों का कहना था कि स्कूल में पढ़ाई के बदले सिर्फ देश-प्रदेश की राजनीति की बात होती है.
क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक
इस बाबत प्रधानाध्यापक सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि बुधवार को पोशाक की राशि वितरित करने के लिए पैसे लाने बैंक में गया था, तभी छात्र हंगामा करने लगे.
पोशाक राशि एवं साइकिल राशि का वितरण
ब्रह्मपुर. प्रखंड के स्थानीय बाबा बरमेश्वर नाथ उच्च विद्यालय में बुधवार को साइकिल राशि का वितरण किया गया़ प्रधानाध्यापक चंद्र विजय सिंह ने बताया कि 304 छात्रों के बीच 2500 रुपये के हिसाब से सात लाख 60 हजार रुपये का वितरण किया गया, जिसमें प्रखंड के उपप्रमुख राम अयोध्या सिंह, जिला पार्षद मोहन प्रसाद, शिक्षक हरिहर चौबे, कालिका पांडेय, रविकांत कुमार नसीम खान, प्रमुख रूप से उपस्थित थे. साइकिल राशि पाकर छात्र काफी खुश थे.
वहीं, जीबीओ उच्च विद्यालय बसवर में प्रधानाध्यापक रामानंद सिंह द्वारा 195 छात्राओं के बीच एक लाख 95 हजार रुपये की राशि पोशाक मद में वितरित की गयी. मौके पर पंचायत के सरपंच काशीनाथ सिंह, शिक्षा समिति सदस्य मुन्ना पांडेय, भाजपा युवा मोरचा महासचिव कमलेश त्रिपाठी, शिक्षक राजश्री पूनम सिंधु कुमारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement