11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिपिछड़ा में होगी शामिल : तांती

लेहरी, अवध बनिया व साह जाति के लिए चल रहा सर्वेक्षणबक्सर : अतिपिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अध्यक्ष रविंद्र कुमार तांती ने कहा कि राज्य के लहेरी, अवध बनिया व मुसलिम के साह जाति को पिछड़ा से अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए आयोग द्वारा पूरे बिहार में सर्वेक्षण किया जा रहा है. इन […]

लेहरी, अवध बनिया व साह जाति के लिए चल रहा सर्वेक्षण
बक्सर : अतिपिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अध्यक्ष रविंद्र कुमार तांती ने कहा कि राज्य के लहेरी, अवध बनिया व मुसलिम के साह जाति को पिछड़ा से अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए आयोग द्वारा पूरे बिहार में सर्वेक्षण किया जा रहा है. इन जातियों को शीघ्र ही अतिपिछड़ा की श्रेणी में शामिल कर लिया जायेगा.

वह गुरुवार को जिला अतिथि गृह में अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार सम्मेलन में बोल रहे थे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री तांती ने कहा कि अवध बनिया की आबादी पूरे राज्य में 17 हजार है. यह आबादी समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया व पूर्णिया में बसती है. उन्होंने बताया लहेरी जाति की आबादी राज्य में 67 हजार है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा है कि छोटी-छोटी जातियां जिनके बच्चे विद्यालय नहीं जाते हैं, उन जातियों को अतिपिछड़ा में शामिल कर बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाये. अतिपिछड़ा के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भी सरकार की ओर से दी जा रही है, ताकि इस वर्ग के बच्चे पढ़-लिख कर समाज में अच्छी पहचान बना सकें. उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष 12-13 में अतिपिछड़ा वर्ग के 54 हजार 231 छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति मद में पांच करोड़ 71 लाख 86 हजार की राशि वितरित की गयी.

साथ ही मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 12-13 में 764 बच्चों को छात्रवृत्ति दी गयी. उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति की तरह अतिपिछड़ा को वासगीत के लिए तीन डिसमिल जमीन देने का आदेश अधिकारियों को दिया गया है. इसके अलावा भूदान व भूमि वितरण से संबंधित मामले की भी अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी.

छात्रावास का किया मुआयना

अतिपिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अध्यक्ष रविंद्र कुमार तांती व सदस्य सुर्यनारायण कामक ने संध्या समय मेन रोड में बन रहे जननायक कपरूरी ठाकुर छात्रवास का निरीक्षण किया. छात्रावास का निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूरा नहीं होने पर नाराजगी जतायी.

उन्होंने भवन निर्माण का निरीक्षण किया व निर्माण में लगे लोगों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि दो करोड़ से अधिक राशि से छात्रावास का निर्माण पुल निर्माण निगम कर रहा है. इस छात्रावास में अतिपिछड़ा जाति के 100 छात्रों के रहने की व्यवस्था है.

निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने इस्तेमाल किये जा रहे सीमेंट का भी जायजा लिया. उन्होंने बताया कि बिहार के प्रत्येक जिले में जननायक कपरूरी ठाकुर छात्रवास का निर्माण कार्य चल रहा है. छात्रावास का निर्माण कार्य पूरा होने पर अतिपिछड़ा जाति के छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में काफी सहूलियत होगी. बैठक में सदर एसडीओ अवधेश आनंद, डुमरांव एसडीओ, डीसीएलआर मनोज कुमार, डीसीएलआर बक्सर अनिल झा, सीओ विजय कुमार सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें