बक्सर : नगर के मुनीम चौक स्थित भगत सिंह पार्क की स्थिति काफी दयनीय है.स्थानीय दुकानदारों द्वारा पार्क को हर रोज गंदा किया जा रहा है. इतना ही नहीं, दुकानदार पार्क के अंदर व बाहर की जगहों पर अपना कब्जा जमा लिये हैं.
प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में अभियान चलाया था, लेकिन एक तरफ आगे से अतिक्रमण हटा गया और पीछे लोग अतिक्रमण करते गये और इसी तरह पार्क पर भी दुकानदारों ने अपना कब्जा जमा लिया. प्रशासन की ओर से अब तक पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए कोई विशेष योजना नहीं बनायी गयी है. स्थानीय लोगों ने पार्क की साफ-सफाई अपने स्तर से कभी कभार करते रहते हैं. इस संबंध में भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव धीरेंद्र कुमार चौधरी, उमेश कुमार राणा, रवींद्र मौर्य समेत अन्य लोगों ने पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर कार्य कर रहे हैं. वहीं, दशहरा के बाद शहर के कई जगहों पर कूड़ा का अंबार लगा हुआ है.