डुमरांव : नगर पर्षद क्षेत्र के हब्बुल्ला खां की गली निवासी बचई मियां के आंगन में जन्म लिये भारतरत्न शहनाई सम्राट उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के पैतृक आवास का डीएम रमन कुमार ने जायजा लिया.
उस्ताद की स्मृतियों को सहेजने की प्रशासनिक कवायद को लेकर डीएम ने महत्वपूर्ण स्थलों का भी निरीक्षण किया, जहां उस्ताद का जमीनी लगाव था. राजगढ़ स्थित बांके बिहारी मंदिर में बिस्मिल्लाह प्रतिदिन शाम को घंटों बैठ शहनाई का रियाज किया करते थे. डीएम ने इन स्थलों को सहेजने के साथ ही उचित निर्माण कराने की बात कही.
उन्होंने कहा कि डुमरांव क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज और ओल्ड एज होम खोलने का विचार किया गया है.इसको लेकर बक्सर जिले का गजेटियर की तैयारी की शुरुआत की गयी है. निरीक्षण के दौरान डीएम ने उस्ताद की जीवनी को लेकर शोधकर्ता सह लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव के साथ बातचीत की. मौके पर एसडीओ प्रमोद कुमार, डीसीएलआर अजीत कुमार, सीओ अमरेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष राघव दयाल सहित अन्य मौजूद थे.