बक्सर : जल-जीवन-हरियाली यात्रा के अंतर्गत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बक्सर में विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. साथ ही जागरूकता सम्मेलन को संबोधित कर लोगों को कुदरत के बारे में कहा कि अगर समय रहते हम सचेत नहीं हुए, तो गंभीर परिणाम सामने आयेंगे. साथ ही उन्होंने जीवन के लिए जल और हरियाली की महत्ता के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी. उन्होंने अक्षय ऊर्जा सौर ऊर्जा के बारे में भी लोगों को बताया.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
बक्सर जिले के उनवांस में जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आचार्य शिवपूजन सहाय की धरती को नमन करता हूं. बक्सर हमारे लिए बहुत खास जगह है. भोजपुर के बाद मुख्यमंत्री आज बक्सर में जल-जीवन-हरियाली यात्रा के पांचवें चरण में पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बिहार के कई शहरों में भू-जलस्तर नीचे चला गया है. पर्यावरण को लेकर गंभीर होने की जरूरत है. बिहार को बाढ़ और सुखे का एक साथ सामना करना पड़ता है. हमें हरियाली को बढ़ाना है. जल-जीवन-हरियाली अभियान का 11 अंश रखा गया है. जल और हरियाली के चलते ही जीवन है.
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक आहर, पईन, पोखर का जीर्णोद्धार किया जायेगा. हर घर नल का जल पहुंचा रहे हैं. सदन के दोनों सदनों में भी जलवायु परिवर्तन पर चर्चा की गयी है. हर हालत में चापाकलों को भी कायम रखेंगे. साथ ही सार्वजनिक स्थल पर कुएं का भी जीर्णोद्धार करेंगे. अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव के पहले 'हर घर नल का जल' का काम पूरा होगा. छत पर आनेवाले बारिश के पानी का हम संचयन करेंगे. कई राज्य ऐसे हैं, जहां भू-जल स्तर समाप्त हो गया है. मौसम के मुताबिक 'फसल चक्र' हमलोगों ने काम करना शुरू कर दिया है. मौसम के मुताबिक, फसल चक्र पर भी फोकस है. मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की कि पराली मत जलाइये. पराली जलाना बहुत बुरी चीज है. यह पर्यावरण को खराब करेगा. फसल अवशेष को लेकर कृषि विभाग काम कर रहा है. फसल अवशेष को जलाने से बचना चाहिए. फसल अवशेष का सदुपयोग करने के लिए हमलोग मदद करेंगे. वर्षा के पानी का संचयन करें. इससे भू-जल संकट नहीं रहेगा. कई देश ऐसे हैं, जहां भू-जल स्तर समाप्त-सा हो गया है.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
बिहार में हरित आवरण बढ़ कर 15 प्रतिशत तक पहुंच गया है. पहले यह नौ फीसदी था. अब हर घर बिजली का कनेक्शन पहुंचाना है. बिजली के पुराने जर्जर तार इस महीने के अंत तक बदला जायेगा. डीजल से पटवन महंगा है. पटवन के लिए हम बिजली उपलब्ध करायेंगे. सौर ऊर्जा ही असली ऊर्जा है. वही अक्षय ऊर्जा है. सौर ऊर्जा के लिए हमलोगों को अब काम करना है. कई देशों का भू-जलस्तर नीचे जा रहा है. इससे हमलोगों को सचेत होना होगा. जितने भी सरकारी भवन हैं, उन पर सोलर प्लेट लगाये जायेंगे.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
जीविका की दीदियों में जागृति आयी है. 10 लाख स्वयं सहायता समूह बनाने का लक्ष्य रखा गया है. नौ लाख से ज्यादा स्वयं सहायता समूह बन गया है. महिलाओं के सशक्तिकरण में बिहार पहला राज्य है. यहां पोशाक योजना की शुरुआत की गयी. लड़कियों के लिए साइकिल योजना शुरू की. गांव हो या शहर, हर घर तक पक्की गली और नाली अगले साल तक पूरा कर देंगे. महिलाओं की मांग पर हमने शराबबंदी लागू की. शराबबंदी से बहुत फायदा हुआ है. महिलाओं ने कहा कि जब से शराबबंदी हुई है, तब से हमारे पति शराब पीकर घर नहीं आते हैं. तरकारी लाते हैं. बारिश के समय में जल संचय पर भी ध्यान दिया जायेगा.
किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर पराली काटने की मशीन मिलेगी. पराली से चारा बनाने पर कृषि विभाग काम कर रहा है. कुछ लोगों के बहकावे में आकर फसल अवशेष नहीं जलाएं.जिस राज्य में शराबबंदी नहीं हुई है, वहां बिहार में शराबबंदी की चर्चा हो रही है. बिहार में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जायेगा. न्याय के साथ-साथ विकास हमारा लक्ष्य है. विघ्न पथ को लांघना है हारना झुकना मना है, कभी न हारेंगे न झुकेंगे. बाल विवाह, दहेज प्रथा के खिलाफ हमने अभियान चलाया. बाल विवाह के कारण बच्चों को भी मौत का सामना करना पड़ता है. हमलोगों ने सबके खिलाफ अभियान चलाया है. चार करोड़ लोगों ने मानव शृंखला में भाग लिया.
जल-जीवन-हरियाली अभियान, शराबबंदी, बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ हमलोग फिर मानव शृंखला बनायेंगे. पर्यावरण के संरक्षण के लिए जो अभियान है, उसमें आपलोग जरूर भाग लीजिये. अगले साल 19 जनवरी को जो मानव शृंखला बनेगी, उसमें आपलोग जरूर भाग लें. हर घर बिजली देने का वादा किया था, जिसे अक्टूबर 2018 में पूरा किया. जल-जीवन-हरियाली अभियान के लिए मानव शृंखला बनेगी, उसकी चर्चा भी सब जगह होगी. अब तो मिथिला इलाके में भी भू-जलस्तर नीचे जाने लगा है. बिल गेट्स ने जल-जीवन-हरियाली अभियान की तारीफ की. कुदरत ने चेता दिया है कि सचेत हो जाओ. बक्सर में अभियंत्रण महाविद्यालय का निर्माण कराया जाना है.