बक्सर : शहर के चीनी मिल स्थित हार्डवेयर की दुकान में चोरी करने के आरोप में तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के पास से चोरी की गयी सामान बरामद किया है. गिरफ्तार चोरों से पुलिस पूछताछ कर उनके निशानदेही पर छापेमारी भी कर रही है. तीनों गिरफ्तार चोर सोन्धिला गांव का रहने वाला अजय राजभर, खलासी मोहल्ले का रहने वाला जीतू उर्फ भुवर डोम और शांतिनगर का रहने वाला मिंटू राम बताया जाता है.
Advertisement
दुकान में चोरी करने वाले तीन अपराधी धराये
बक्सर : शहर के चीनी मिल स्थित हार्डवेयर की दुकान में चोरी करने के आरोप में तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के पास से चोरी की गयी सामान बरामद किया है. गिरफ्तार चोरों से पुलिस पूछताछ कर उनके निशानदेही पर छापेमारी भी कर रही है. तीनों गिरफ्तार चोर सोन्धिला […]
बताया जाता है कि सोन्धिला गांव के रहने वाला त्रिभुवन पांडेय शहर के चीनी मिल इलाके में हार्डवेयर का दुकान चलाते हैं. मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते दुकान में घुसकर उनके दुकान से दो बंडल टोल पाइल, छह पाइप चोरी कर लिया. बुधवार की सुबह दुकान खोले तो देखा कि दुकान का सामान बिखरा पड़ा हुआ है.
इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दिया. इसी बीच बुधवार की शाम सूचना मिली कि चोरी की गयी सामान शांति नगर की रहने वाली मुन्नी देवी के घर में रखी गयी है. उन्होंने तुरंत मुन्नी देवी के घर पहुंचे और मुन्नी देवी से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान मुन्नी देवी ने बताया कि मिंटू राम ने सामान रखा है.
उन्होंने तुरंत इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मिंटू राम को गिरफ्तार कर लिया. उसके निशानदेही पर अजय राजभर और जीतू को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. तीन लोगों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है.
चोरों ने घर में प्रवेश कर उड़ाये लाखों के सामान
बक्सर. शहर के कमलानगर मोहल्ले में चोरों ने घर में प्रवेश कर लाखों रुपये का सामान उड़ा लिये. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. वहीं पीड़ित ने मामले को लेकर नगर थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. मिली जानकारी के मुताबिक, जेल में कार्यरत देवेंद्र कुमार सिंह बुधवार की रात अपने घर में सोये थे.
इसी बीच किसी तरह से चोरों ने घर में प्रवेश कर करीब 30 हजार के दो मोबाइल और करीब डेढ़ लाख के गहने के साथ अन्य जरूरी कागजात उड़ा ले गये. जब सुबह में उन्होंने अपने मोबाइल की खोजबीन की तो पाया कि उनका मोबाइल नहीं है. इसके बाद उन्होंने देखा कि अलमीरा भी खुला हुआ है. उन्होंने देखा कि अलमीरा में रखे सारे गहने गायब है.
उन्होंने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दिया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. वहीं देवेंद्र कुमार सिंह के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया. नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement