11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ के साथ मारपीट की घटना में शिक्षकों ने दर्ज करायी प्राथमिकी

बक्सर : गत शनिवार को डीइओ व शिक्षकों के बीच हुई मारपीट के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है. डीइओ द्वारा पांच नामजद व ग्यारह अज्ञात शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद एक शिक्षक ने भी उनके ऊपर मारपीट और जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा […]

बक्सर : गत शनिवार को डीइओ व शिक्षकों के बीच हुई मारपीट के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है. डीइओ द्वारा पांच नामजद व ग्यारह अज्ञात शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद एक शिक्षक ने भी उनके ऊपर मारपीट और जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी है.

शिक्षक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा के खिलाफ एससीएसटी थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
पुलिस को दिये आवेदन में कहा गया है कि मध्य विद्यालय कथकौली में पदस्थापित शिक्षक नागेंद्र राम 24 अगस्त की दोपहर अपने साथियों के साथ सुमेश्वर प्रसाद के वेतन से संबंधित काम को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा के कार्यालय गये थे,
जहां शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा कार्यालय के काम को लेकर व्यस्त थे. जब वह खाली हुए तो अपने साथी सुरेंद्र कुमार सिंह, नसीम अहमद, रंजन कुमार, प्रमोद कुमार सिंह समेत कई लोगों के साथ अंदर घुसे. जहां जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने उनसे उनका नाम और पद पूछा.
नाम और पद सुनते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा भड़क गये और जातिसूचक गाली देने लगे. जब शिक्षक नागेंद्र कुमार राम ने इसका विरोध किया तो जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने कहा कि शिक्षक होकर नेतागिरी करते हो. मैं तुम्हें नौकरी से बर्खास्त कर दूंगा.
इसके बाद उन्होंने कुर्सी से लात मारकर गिरा दिया. आवाज सुनकर कार्यालय में तैनात लिपिक हिमाद्री कुमार, आशीष कुमार आये और शिक्षक नागेंद्र कुमार राम के साथ मारपीट करते हुए जातिसूचक गाली देते हुए कार्यालय से बाहर निकाल दिया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने साथियों को दी.
वहीं शिक्षक नागेंद्र राम के बयान पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा, लिपिक हिमाद्री कुमार और आशीष कुमार के खिलाफ जाति सूचक गाली देने और मारपीट का मामला एससीएसटी थाना में दर्ज कराया गया. पुलिस मामला दर्ज करते ही मामले की जांच में जुट गयी. एससीएसटी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
मामला कुछ अटपटा लग रहा है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. बता दें कि रविवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने शिक्षक नागेंद्र कुमार राम समेत पांच नामजद और एक दर्जन शिक्षकों के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें